प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जिले के टेटियाबंबर प्रखंड कृषि विभाग द्वारा गुरुवार को रबी महा अभियान के तहत ई-किसान भवन में प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 9:19 PM

मुंगेर. जिले के टेटियाबंबर प्रखंड कृषि विभाग द्वारा गुरुवार को रबी महा अभियान के तहत ई-किसान भवन में प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजीव राज, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजीव राज ने कहा कि रबी फसल खेत में लगाने के लिए मिट्टी जांच करने के बाद ही गेहूं मसूर चना अच्छी-रबी के फसल का पैदावार हो सकता है. जिससे किसान आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन के तहत किसानों को पराली जलाने पर रोक लगाना चाहिये, पराली जलाने से खेतों में निकलने वाले कीड़े मकोड़े मर जाते हैं. जिससे कुप्रभाव पड़ सकता है. कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. बीडी सिंह ने किसानों को फसल में लगने वाले रोग के निदान एवं उपाय के बारे में बताया. कृषि वैज्ञानिक विनोद कुमार ने किसानों से कहा कि उन्नत किस किस्म का बीज का उपचार कर खेती करें और समय पर खेती किसानों को करें. मौके पर कृषि समन्वयक राजेश कुमार, संजय कुमार, किसान सलाहकार प्रकाश सिंह, विभाखर बेनी पुष्प, ललन पाठक, ऋषभ नंदन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version