मुंगेर शहर में बाढ़ पीड़ितों ने बेलवा व कर्बला के समीप राहत की मांग को लेकर किया जाम
सोमवार को मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के कर्बला व बेलवा के समीप बाढ़ पीड़ितों ने राहत की मांग को लेकर मुंगेर-पटना रोड को जाम कर दिया.
प्रतिनिधि, मुंगेर. एक और जहां प्रशासनिक दावा किया जा रहा है कि बाढ़ पीड़ितों को हर संभव राहत उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर राहत की मांग को लेकर लगातार बाढ़ पीड़ितों द्वारा सड़क जाम की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. सोमवार को मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के कर्बला व बेलवा के समीप बाढ़ पीड़ितों ने राहत की मांग को लेकर मुंगेर-पटना रोड को जाम कर दिया. जिससे एक घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रही. बाद में प्रशासनिक स्तर पर पॉलीथीन सीट व सूखा राशन उपलब्ध कराने कराया गया. जिसके बाद बाढ़ पीड़ितों ने जाम हटाया. बताया जाता है कि प्रशासनिक स्तर पर राहत नहीं मिलने के कारण शहरी क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों ने बेलवा घाट के समीप मुंगेर-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. वहां के जाम को देखकर कर्बला के समीप भी बाढ़ पीड़ितों ने पटना रोड को जाम कर दिया. बाढ़ पीड़ितों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग शहरी क्षेत्र में जरूर रहते है, लेकिन बाढ़ की विभीषिका ने हमारी परेशानी बढ़ा दी है. घरों में पानी घूस जाने के कारण चूल्हा चक्की तक बंद है. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर हम लोगों को राहत सामग्री का एक छटाक तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. मजबूरी में बच्चों की भूख की पीड़ा देखी नहीं गयी और सड़क जाम करने की नौबत आ गयी. जाम के कारण मुंगेर-पटना रोड पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. सूचना मिलते ही कासिम बाजार थाना पुलिस पहले पहुंची. बाद में प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों के बीच पॉलीथिन शीट व सूखा राशन का वितरण कराया गया. इसके बाद बाढ़ पीड़ितों ने जाम खत्म किया और आवागमन शुरू हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है