मासांत तक पांच एचडब्लूसी के भवनों को बीएमआइसीएल करेगा स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर
अगस्त और सितंबर माह में स्वास्थ्य विभाग की कई आधारभूत संरचनाएं पूरी तरह विकसित हो जायेगी, क्योंकि इन दो महीनों में बिहार चिकित्सा सेवा व अवसंरचना निगम (बीएमआइसीएल) कई स्वास्थ्य केंद्रों के नये आधारभूत संरचनाओं को हैंडओवर करेगा.
सितंबर माह में दो सीएचसी, एक एपीएचसी व दो एचडब्लूसी होगा हैंडओवर, प्रतिनिधि, मुंगेर. अगस्त और सितंबर माह में स्वास्थ्य विभाग की कई आधारभूत संरचनाएं पूरी तरह विकसित हो जायेगी, क्योंकि इन दो महीनों में बिहार चिकित्सा सेवा व अवसंरचना निगम (बीएमआइसीएल) कई स्वास्थ्य केंद्रों के नये आधारभूत संरचनाओं को हैंडओवर करेगा. अगस्त माह में जहां पांच हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नये भवन मिल जायेंगे. वहीं सितंबर माह में दो सीएचसी, एक एपीएचसी व दो एचडब्लूसी स्वास्थ्य विभाग को बीएमआइसीएल हैंडओवर करेगा, जबकि साल के अंत तक स्वास्थ्य विभाग को 100 बेड का अत्याधुनिक मॉडल सदर अस्पताल भी मिल जायेगा.
अगस्त माह में मिलेंगे पांच एचडब्लूसी के भवन
अगस्त माह के अंत तक बीएमआइसीएल स्वास्थ्य विभाग को पांच एचडब्लूसी के नये भवनों को हैंडओवर करेगा. जिसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इसमें हेल्थ एंड वेलनसे सेंटर कुतुलुपुर, संग्रापुर प्रखंड स्थित दुर्गापुर एचडब्लूसी, तारापुर स्थित परसा, चंडूकी, चाखंड तथा धरहरा प्रखंड स्थित मोहनपुर एचडब्लूसी शामिल है. इन एचडब्लूसी के नये भवनों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. जिसमें प्रत्येक एचडब्लूसी का निर्माण बीएमआइसीएल द्वारा 7.50 लाख की लागत से किया गया है. इन एचडब्लूसी के भवनों को एक फ्लोर का बनाया गया है. जहां ओपीडी के लिये अलग-अलग विशेषज्ञ कक्ष सहित जांच व दवा काउंटर के लिये भी अगल से कमरों को बनाया गया है.
सितंबर माह में दो सीएचसी, एक एपीएचसी तथा दो एचडब्लूसी होगा हैंडओवर
सितंबर माह में बीएमआइसीएल स्वास्थ्य विभाग को दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नये आधारभूत संरचनाओं को हैंडओवर करेगा. जिसमें सीएसी बरियारपुर और असरगंज शामिल है. प्रत्येक सीएचसी का निर्माण 7.5 करोड़ की लागत से किया गया है. जहां 30-30 बेड की सुविधा होगी. जबकि इसके अतिरिक्त एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकवा असरंगज को हैंडओवर किया जायेगा. जिसका निर्माण 1.30 करोड़ की लागत से किया गया है. वहीं बीएमआइसीएल द्वारा सितंबर माह में दो एचडब्लूसी लड़ैयाटांड व खरिया को हैंडओवर किया जायेगा. जिसका निर्माण 7.50 लाख से किया गया है.
कहते हैं बीएमआइसीएल के अधिकारी
बीएमआइसीएल के अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि अगस्त माह के अंत तक तथा सितंबर माह में स्वास्थ्य विभाग को कई नये आधारभूत संरचनाओं को हैंडओवर किया जायेगा. जिसका निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है