तीन दिन बाद धरहरा में बरामद शव की हुई पहचान
शव की पहचान सफियासराय थाना क्षेत्र के इंद्रुख चकमान सिंह टोला निवासी 55 वर्षीय रामबालक यादव के रूप में की गयी.
धरहरा. धरहरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को खिरियाटोला गांव के समीप पुल के नीचे से एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया था. तीन दिन बाद सोेमवार की रात उसकी पहचान परिजनों ने सफियासराय थाना क्षेत्र के इंद्रुख चकमान सिंह टोला निवासी 55 वर्षीय रामबालक यादव उर्फ बालक यादव रूप में की. धरहरा पुलिस ने मंगलवार की सुबह कागजी प्रक्रिया पूरी करवाकर दाह-संस्कार के लिए शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. बताया जाता है कि धरहरा थाना क्षेत्र के खिरियाटोला एवं दशरथी गांव के बीच एक पुल के नीचे से शुक्रवार को धरहरा पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया था. हालांकि घटनास्थल के आसपास के ग्रामीणों की मानें तो एक साइकिल घटनास्थल वाले पुल पर गुरुवार की देर शाम से ही लगी हुई थी. साइकिल में देशी महुआ शराब के साथ आम एक थैला में टंगा हुआ था. जिसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि गुरुवार की देर शाम ही उक्त व्यक्ति शराब के नशा में पुल से नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक के भाई जनार्धन यादव ने बताया कि उसका भाई बालक यादव दुधारु गाय की खरीद बिक्री करता था. इसी सिलसिले मे 6 जून की सुबह खाना खाने के बाद गाय की खरीदारी करने के लिए घर से निकला जो घर वापस नहीं लौटा. हमलोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. इसी दौरान धरहरा प्रखंड के माताडीह पंचायत के निमिमाटोला गांव के ग्रामीणो द्वारा धरहरा पुलिस द्वारा एक अज्ञात शव बरामद होने की सूचना मिली. जिसके बाद परिजनों ने सोमवार की देर शाम धरहरा थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी. सोमवार की देर रात्रि ही सदर अस्पताल मुंगेर पहुंचकर शव की पहचांन परिजनों ने बालक यादव के रूप में की. शव तो मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया गया, लेकिन उसकी मौत किस कारण हुई, इसका पता नहीं चल पाया. पुलिस की मानें तो घटना के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. शव की पहचान होने के बाद घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है