खड़े ट्रक में बोलेरो ने मारी टक्कर, पिता, पुत्र और चालक जख्मी, हायर सेंटर रेफर

एनएच-80 तैलिया तालाब मोड़ के समीप बुधवार की दोपहर खड़े ट्रक में एक बोलेरो ने टक्कर मार दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 10:48 PM

मुंगेर. एनएच-80 तैलिया तालाब मोड़ के समीप बुधवार की दोपहर खड़े ट्रक में एक बोलेरो ने टक्कर मार दी. इसमें चालक और उस पर सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से तीनों को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि खगड़िया जिले के रेलवे कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय प्रभात यादव और उसका 19 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार उर्फ गौरव अपने बोलेरो वाहन से किसी काम से भागलपुर जा रहा था. बोलेरो उसका चालक पूर्णिया जिले के रूपौली निवासी मन्नु कुमार चला रहा था. श्रीकृष्ण सेतु पार कर बोलेरो तैलिया तालाब मोड़ के समीप पहुंचा तो चालक का संतुलन बिगड़ गया और वहां खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी. जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को एक स्कॉर्पियों से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. तीनों की स्थिति काफी गंभीर थी. जिसके कारण चिकित्सकों ने तीनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही घायल के परिजन खगड़िया से मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचे और तीनों को इलाज के लिए बेगूसराय ले गये. टक्कर में बोलेरो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. घायल प्रभात यादव गाड़ियों के कारोबार से जुड़ा था और बेटे के साथ गाड़ी कारोबार से संबंधित काम कि लिए भागलपुर जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version