श्रीकृष्ण सेवा सदन पुस्तकालय के पुस्तकों का होगा डिजिटलाइजेशन : आयुक्त

श्रीकृष्ण सेवा सदन प्रमंडलीय पुस्तकालय के प्रबंधकारिणी समिति की हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 3:12 PM

श्रीकृष्ण सेवा सदन प्रमंडलीय पुस्तकालय के प्रबंधकारिणी समिति की हुई बैठक

मुंगेर .प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने कहा कि मुंगेर का श्रीकृष्ण सेवा सदन पुस्तकालय बिहार की धरोहर है. जिसे संरक्षित और उत्तरोत्तर संवर्धन करना हम सभी का दायित्व है. वे मंगलवार को श्रीकृष्ण सेवा सदन प्रमंडलीय पुस्तकालय के प्रबंधकारिणी समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, आयुक्त के सचिव सह क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अरविंद कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी दिलीप कुमार देव, जिला शिक्षा पदाधिकारी असगर अली मुख्य रूप से मौजूद थे.

तीन महीने में सभी पुस्तकों का डिजिटलाइजेशन का आदेश

विदित हो कि श्रीकृष्ण सेवा सदन पुस्तकालय को जिला केंद्रीय पुस्तकालय से प्रमंडलीय पुस्तकालय के रूप के उत्क्रमित कर दिया गया है. जिसके प्रमंडलीय आयुक्त अध्यक्ष हैं. जिनकी अध्यक्षता में प्रबंधकारिणी समिति की यह पहली बैठक हुई. प्रमंडलीय पुस्तकालय श्री कृष्ण सेवा सदन के उन्नयन, बहुमूल्य पुस्तकों व पांडुलिपियों के संरक्षण, पुस्तकालय में आने वाले पाठकों के सुविधा, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था संबंधी विभिन्न 17 सूत्री एजेंडों पर बिंदुवार चर्चा की गयी. आयुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपनी देख-रेख में 15 दिनों के अंदर सभी पुस्तकों के इंडेक्सिंग तथा तीन माह के अंदर पुस्तकालय के सभी पुस्तकों का डिजिटलाइजेशन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस पुस्तकालय में रखे पुस्तक अति बहुमूल्य हैं.

डीएम ने दिया वेबसाइट तैयार करने का सुझाव

डीएम ने श्री कृष्ण सेवा सदन का एक वेबसाइट तैयार करने का सुझाव दिया. उसमें सभी पुस्तकों का डिजिटलाइजेशन कर उसके माध्यम से उपलब्ध करायी जाए. पुस्तकालय के कार्यालय संचालन के लिए डीएम ने दो लिपिकों की प्रतिनियुक्ति कराने की बात कही. साथ ही उन्होंने फोटो स्टेट मशीन भी संस्थापित कराने का निर्देश दिया. पेयजल एवं जलापूर्ति के संदर्भ में डीप बोरिंग कराने के मद्देनजर कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को इस संबंध में निर्देश दिया.

सीनियर लाइब्रेरियन को बनाये पुस्तकालय अध्यक्ष

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया गया कि वर्तमान में पुस्तकालय में छह लाइब्रेरियन कार्यरत हैं, जो दो-दो पालियों काम कर रहे है. आयुक्त ने कहा कि समय परिवर्तित करते हुए सुबह 8 से अपराह्न 2 बजे तक तथा दूसरी पाली 2 से 8 तक किया जाय. साथ ही 6 में से एक सीनियर लाइब्रेरियन को पुस्तकालय अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया जाए.

पुस्तकालय से सदस्य घर नहीं ले जा सकेंगे पुस्तक

आयुक्त ने पुस्तक घर ले जाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पुस्तकों की महत्ता एवं सुरक्षा को देखते हुए अब किसी भी सदस्य द्वारा पुस्तक घर नहीं ले जाया जा सकेगा, साथ ही जो सदस्य पुस्तकालय में भी पुस्तक पढ़ने के लिए लेंगे, उन्हें भी अपना मूल पहचान पत्र देकर ही पुस्तक दिया जाएगा. ताकि छात्र-छात्राओं द्वारा भी पुस्तक को इधर उधर नहीं किया जा सके. सदस्यता शुल्क को 20 रूपये से बढ़ा कर 30 रूपये तथा अन्य सामान्य पाठकों के लिए 50 रूपये निर्धारित करने का निर्णय लिया गया. छात्र-छात्रा अब बैग, थैला आदि लेकर प्रवेश नहीं करेंगे. उन्होंने पुस्तकालय परिसर में सीसीटीवी कैमरा के संस्थापन करने का निर्देश दिया.

आय-व्यय के ऑडिट की सारी जानकारी करायें उपलब्ध

मुंगेर : आयुक्त ने कहा कि ट्रस्ट के आय-व्यय के ऑडिट की सारी जानकारी उपलब्ध कराएं. पुस्तकालय भवन में कुल 35 दुकानों का संचालन किया जा रहा है. उनके किराया से क्या आमदनी हो रही है इसकी जानकारी आयुक्त ने ली. इस पर ट्रस्ट के सचिव द्वारा बताया गया कि कई दुकानदारों द्वारा कई वर्षों से किराया का भुगतान नहीं किया जा रहा है. आयुक्त ने कहा कि ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर एसडीओ सदर के माध्यम से उन्हें किराया भुगतान के लिए नोटिस करने और भुगतान नहीं करने पर उसके आवंटन को रद्द करने निर्देश दिया. शौचालय एवं मूत्रालय की सफाई के लिए नगर निगम द्वारा दो सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश आयुक्त ने दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version