जनता दरबार में दोनों पक्षों ने जतायी सहमति, 13 मामले निष्पादित
जमीन विवाद संबंधी समस्याओं के निपटारे को लेकर प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार लगाया जाता है.
हवेली खड़गपुर/संग्रामपुर/असरगंज. जमीन विवाद संबंधी समस्याओं के निपटारे को लेकर प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार लगाया जाता है. शनिवार को खड़गपुर, तारापुर, संग्रामपुर एवं असरगंज थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में दोनों पक्षों के बीच आपसी सुलह कराकर कुल 13 मामले का निष्पादन किया गया. जबकि अनुपस्थित पक्ष को नोटिस जारी किया गया.
हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार
भूमि विवाद को लेकर खड़गपुर थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में सीओ संतोष कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने जमीनी विवाद से संबंधित चार मामलों का निष्पादन किया. जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि जनता दरबार में दो नए मामले आये. जबकि पूर्व के बचे मामलों एवं नये मामलों में से चार मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बनाकर कर दिया गया. वहीं बचे मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई. मौके पर राजस्व पदाधिकारी संतोष यादव सहित अंचलकर्मी मौजूद थे.तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार
भूमि विवाद मामले के निष्पादन को लेकर तारापुर थाना परिसर में लगाये गये साप्ताहिक जनता दरबार में पूर्व के चार एवं दो नये मामले यानी कुछ छह मामलों पर सुनवाई हुई. सीओ संतोष कुमार ने बताया कि भूमि विवाद से संबंधित पेश किये गये कागजात को बारीकी से जांच कर वादी एवं प्रतिवादी के बीच आपसी सहमति कराकर दो मामले का निष्पादन किया गया. जबकि वादी व प्रतिवादी में से किसी एक पक्ष के अनुपस्थित रहने व सहमति नहीं बनने की स्थिति में चार मामला विचाराधीन रह गया. जिसकी सुनवाई अगले शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में की जायेगी.संग्रामपुर प्रतिनिधि के अनुसार
संग्रामपुर थाना में आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े कुल 11 मामलों की सुनवाई की गई. जिसमें सात मामले पूर्व से लंबित थे. जबकि चार नए मामले आये. सीओ एवं थानाध्यक्ष की उपस्थिति में चार मामलों का निपटारा दोनों पक्षों की आपसी सहमति और प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर किया गया और दोनों पक्षों ने सहमति जताते हुए विवाद समाप्त करने का निर्णय लिया. शेष सात मामलों में दोनों पक्षों में एक पक्ष की अनुपस्थिति और दस्तावेजों की अपूर्णता के कारण सुनवाई नहीं हो सकी. सीओ निशीथ नंदन ने बताया कि अनुपस्थित पक्षों को नोटिस जारी कर अगले शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया जायेगा.असरगंज प्रतिनिधि के अनुसार
भूमि विवाद मामले के निपटारे को लेकर असरगंज थाना परिसर में सीओ उमेश शर्मा की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया. जहां सात मामलों की सुनवाई की गई. जिसमें तीन मामले का निष्पादन किया गया. जबकि दो नये मामले आये. जनता दरबार में असरगंज निवासी नरेंद्र दास एवं रजनी देवी पति प्रमोद साह के बीच जमीन विवाद मामले में न्यायालय में मामला विचाराधीन का हवाला देते हुए निष्पादन किया गया. वहीं रहमतपुर पंचायत अंतर्गत मसुदनपुर के शुभाशीष प्रभात एवं केदार यादव के मामले में अंचल अमीन के सीमांकन के अनुसार जमीन पर दखल कब्जा का निर्देश देते हुए मामला का निष्पादन किया गया. सजुआ गांव के देवनंदन सिंह एवं प्रकाश मंडल मामले में सक्षम न्यायालय में वाद दायर करने, मासूमगंज निवासी अर्जुन साह एवं दिनेश साह, असरगंज निवासी राजेश केडिया एवं किरण देवी पति प्रदीप केसान के विवादित जमीन मामले में एक पक्ष के अनुपस्थित रहने के कारण मामले की सुनवाई हो सकी. मौके पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय, एसआई अंजली कुमारी एवं राजस्व कर्मचारी मिथिलेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है