25 केंद्रों पर बीपीएससी की परीक्षा संपन्न, 250 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

जिले के 25 केंद्रों पर शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त (प्रारंम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 6:26 PM

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

मुंगेर. जिले के 25 केंद्रों पर शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त (प्रारंम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. जिसमें कुल 804 परीक्षार्थियों में 554 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 250 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं इस दौरान न किसी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया और न ही किसी मुन्ना भाई के पकड़े जाने की सूचना मिली. वहीं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया.

परीक्षा को लेकर सुबह से ही केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ पहुंची आरंभ हो गयी. जिसके बाद सुबह 9 बजे से जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश कराया गया. इस दौरान सभी परीक्षार्थियों के पहचान पत्र के साथ उनके कान और बाल की जांच भी की गयी. महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिये विभिन्न केंद्रों पर अलग से जांच की व्यवस्था की गयी थी. जहां महिला पुलिस जवानों को लगाया गया था. इधर परीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त उड़नदस्ता दंडाधिकारी व जोनल दंडाधिकारी लगातार विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण करते नजर आये. जबकि कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर विभिन्न केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवानों को लगाया गया था. विशेष जांच के बाद 11 बजे तक सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश कराया गया. जबकि परीक्षा के दौरान बीपीएससी द्वारा लगाये गये सीसीटीवी द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जाती रही. इस बीच जिलाधिकारी व एसपी ने नंदकुमार उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, टाउन स्कूल, बैजनाथ बालिक उच्च विद्यालय आदि केंद्रों का निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version