15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महकोला बासा के समीप नदी पर बना पुलिया धंसा, सुरक्षा दीवार में आयी दरार

खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग स्थित महकोला बासा के समीप नदी पर बना पुलिया का एक भाग धंस गया.

सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेत से भरा बोरा रखकर खतरे का दिया गया संकेत, प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग स्थित महकोला बासा के समीप नदी पर बना पुलिया का एक भाग धंस गया. बावजूद छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही जारी है. व्यस्तम मार्ग होने के कारण ग्रामीणों ने दुर्घटना की आशंका जतायी है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेत से भरा बोरा रखकर खतरे का संकेत दे दिया गया है. बताया जाता है कि महकोला बासा के समीप नदी के ऊपर बना पुलिया का एक हिस्सा पश्चिम-उत्तर की ओर करीब एक फीट से अधिक नीचे की ओर धंस गया है. ग्रामीण बासुकी बिंद और बादल कुमार ने बताया कि करीब डेढ़ सौ फीट लंबा इस पुलिया का एक हिस्सा पिछले दिनों भारी बारिश के बाद नदी में आयी तेज बहाव के कारण धंस गया है. जिससे दुर्घटना की आशंका प्रबल हो गयी है. इस मार्ग में दिन-रात वाहनों की आवाजाही होती है. पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से वाहनों की लंबी जाम भी लग रही है. वर्षों पुराना पुलिया होने से भारी वाहनों का दबाव धंसे हिस्से के दायरे को बढ़ा रहा है. जिससे एक बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता. यदि समय रहते पुलिया की मरम्मति नहीं करायी गयी तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. इधर, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेत से भरा बोरा रखवाया और खतरे का संकेत दिया. गौरतलब है कि इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भारी मालवाहक वाहन, हाइवा सहित छोटे बड़े अन्य वाहनों की आवाजाही होती है. तारापुर, असरगंज, बांका, भागलपुर जाने के लिए भी लोग इसी सड़क मार्ग का इस्तेमाल करते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें