बीआरएम की छात्राओं ने किया भीम बांध वन्यजीव अभ्यारण का भ्रमण

भीमबंध वन्य अभ्यारण भारत के बिहार राज्य के मुंगेर जिले में स्थित

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 6:30 PM

मुंगेर बीआर महाविद्यालय, मुंगेर द्वारा अपने छात्राओं को मुंगेर जिले के खगड़पुर स्थित भीम बांध का भ्रमण कराया गया. जहां छात्राओं ने वहां के पर्यटन की संभावनाओं को विकसित करने सहित वहां के दुर्लभ पेड़-पौधों व जीव जंतुओं की जानकारी प्राप्त की. भ्रमण मे कॉलेज की भौतिकी विभाग व एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. कुमारी नेहा, जन्तुविज्ञान के डॉ सौरव बिरला, संगीत विभाग के डॉ मित्युंजय कुमार मिश्रा, बंगाली विभाग के अमरेश दास और महाविधालय के क्लर्क गोपाल कुमार के साथ एनसीसी सहित कॉलेज की छात्राएं थी. इस दौरान शिक्षकों ने बताया कि भीमबंध वन्य अभ्यारण भारत के बिहार राज्य के मुंगेर जिले में स्थित है. मान्यता है कि महाभारत काल में भीम ने यहां एक बांध बनाया था और उसी से इस स्थान का नाम उत्पन्न हुआ है. इस अभयारण्य में व्याघ्र तेंदुआ, भालु, लंगूर इत्यादि देखने को मिलते हैं. यह स्थल सर्दी के मौसम के लिए बहुत उपयुक्त है, क्योंकि यहां के कुडों में गर्म पानी का स्रोत हैं. भ्रमण के दौरान सभी शिक्षकों ने उस स्थान के बारे में छात्रों को बताया और उसे रूबरू कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version