मुंगेर. हवेली खड़गपुर के हरकुंडा गांव में बुधवार की रात कमरे में सो रहे भाई-बहन को विषैला सांप ने डस लिया. दोनों को अर्ध बेहोशी की अवस्था में मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. गुरुवार को समाचार लिखे जाने तक दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी. बताया जाता है कि हवेली खड़गपुर प्रखंड के हरकुंड गांव निवासी संजय तांती की 20 वर्षीय नवविवाहित पुत्री रिंकू कुमारी व छोटा पुत्र 16 वर्षीय सन्नी कुमार बुधवार को एक ही कमरे में सो रहे थे. रिंकू चौकी पर सोयी थी, तो सन्नी नीचे जमीन पर बिछावन बिछा कर सोया था. रात लगभग 2 बजे पहले सनी को सांप ने डसा. इसके बाद चौकी पर सो रही रिंकू को भी डस लिया. इसके बाद दोनों भाई-बहन चिल्लाने लगे तो घर वाले जगे और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर ले गये, जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दोनों को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है