हत्या मामले में मृतक के भाई ने सात पर दर्ज कराई प्राथमिकी, दो गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्तार का नहीं कर रही खुलासा, गांव में स्थिति तनावपूर्ण

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 8:18 PM

पुलिस गिरफ्तार का नहीं कर रही खुलासा, गांव में स्थिति तनावपूर्ण हवेली खड़गपुर शामपुर थाना क्षेत्र के गरभू स्थान के समीप अवैध संबंध में बहिरा गांव स्थित गोल चौक निवासी अभिनंदन सिंह उर्फ शैंपू सिंह की निर्मम तरीके से की गई हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है. हालांकि इस मामले में मृतक के भाई सतीश कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह ने शामपुर थाना में आवेदन देकर सात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि शैम्पू सिंह की जिस प्रकार से निर्मम हत्या की गई है उससे न केवल उनका परिवार बल्कि ग्रामीणों में भी आक्रोश है. इधर मृतक के भाई सतीश कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह के आवेदन पर शामपुर पुलिस ने सात लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें दो व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस किसी प्रकार का खुलासा नहीं कर रही है कि किसे गिरफ्तार किया गया है. वैसे गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सनोज मंडल और सरोजनी देवी को गिरफ्तार किया है जो पति-पत्नी है. वहीं शामपुर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को इस हत्या मामले में और भी खुलासा किया जाएगा. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. इधर मृतक की पत्नी अपने बच्चे के साथ समस्तीपुर में रह रही थी. घटना की जानकारी होने पर वह अपने मायके वालों के साथ बहिरा गांव पहुंची और दहाड़ मारकर विलाप करने लगी. मृतक के पुत्र ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया. घटना के बाद परिजनों एवं गांव में मातम पसरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version