मुंगेर : शहर के गार्डन बाजार निवासी हरिओम उर्फ गोलू राम की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके बहनोई व उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. जो बेगूसराय जिले का रहने वाला है. इस दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ भी हुई. पुलिस ने हत्यारों के पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल एवं कट्टा सहित आठ जिंदा कारतूस बरामद किया है. जबकि एक अपाची मोटर साइकिल को भी जब्त किया गया है.
पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि शनिवार की रात लगभग 10 बजे गोलू राम की हत्या उसके घर के पास ही अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के बाद जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान प्रारंभ कर दिया. कासिम बाजार थाना क्षेत्र में भी दो जगहों पर पुलिस ने वाहन जांच शुरू की थी. इसी दौरान कर्बला के पास देर रात 2:30 बजे बाइक सवार दो युवकों को जाते देखा गया. पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया, तो बाइक सवार युवक बाइक घूमाकर भागने लगा. पुलिस द्वारा उसका पीछा किया गया, तो अपराधियों फायरिंग प्रारंभ कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. गंगा नदी की ओर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने काफी मशक्कत से पकड़ा.
एसपी ने बताया कि अपराधियों द्वारा 16 राउंड फायरिंग की गयी. जबकि पुलिस द्वारा 6 राउंड फायरिंग की गयी. हिरासत में लिए जाने पर अपराधियों की पहचान रूपेश कुमार साकिन कैथमा थाना मुफस्सिल जिला बेगूसराय और रघुवीर कुमार साकिन हीरा लाल चौक नगर थाना जिला बेगूसराय के रूप में किया गया. अपराधियों के पास से एक 7.65 एमएम सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, मैगजीन, 7.65 एमएम की 4 गोलियां, एक देसी पिस्तौल तथा .315 बोर की 4 गोलियां बरामद की गयी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने हत्या में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.