गंगा के रास्ते बबुआ घाट पहुंची बीएसएफ की महिला बटालियन
नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने को लेकर जागरूकता के लिये बीएसएफ की महिला बटालियन टीम गंगा के रास्ते शुक्रवार को मुंगेर के बबुआ घाट पहुंची.
मुंगेर. नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने को लेकर जागरूकता के लिये बीएसएफ की महिला बटालियन टीम गंगा के रास्ते शुक्रवार को मुंगेर के बबुआ घाट पहुंची. जहां मुंगेर के लोगों ने टीम का जोरदार स्वागत किया. बीएसएफ के 2 बीवाइसी मनोज सौन्दर्याल और डिप्टी कमांडेंट राजीव कुमार ने बताया कि नमामि गंगे के तहत गंगा को निर्मल, स्वच्छ व क्लिन बनाए रखने को लेकर एनएमसीजी (नेशनल मिशन आफ क्लीन गंगा) और बीएसएफ का संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. जिसका उद्देश्य गंगा स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक करना गंगा की साफ-सफाई और गंगा किनारे पौधरोपण के प्रति जागरूकता लाना है. बीएसएफ की 2 महिला सब इंस्पेक्टर एसआई प्रियंका और एसआइ मीना कुमारी के नेतृत्व में 2 मोटर वोट से बीएसएफ की 20 महिलाओं का ग्रुप गंगा राफ्टिंग पर निकली है. जो गंगोत्री से आरंभ हुई है और मुंगेर-फरक्का होकर गंगासागर तक की यात्रा राफ्टिंग से तय करेगी. शहरवासियों की ओर से शुक्रवार की देर शाम बबुआ घाट पहुंचने पर बीएसएफ की महिला बटालियन का भव्य स्वागत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है