कल पटना में होगी मुंगेर विश्वविद्यालय के बजट की समीक्षा

पूर्व के वित्तीय वर्ष के बजट की समीक्षा करेगा

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 10:51 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. पटना के नये सचिवालय स्थित शिक्षा विभाग के मदन मोहन झा सभागार में शिक्षा विभाग गुरुवार को मुंगेर विश्वविद्यालय के चालू वित्तीय वर्ष व पूर्व के वित्तीय वर्ष के बजट की समीक्षा करेगा. इसमें शिक्षा विभाग द्वारा कुल 9 बिंदुओं पर समीक्षा की जायेगी. वहीं लोक सभा चुनाव को लेकर सोमवार और मंगलवार के दो दिनों के अवकाश के बाद बुधवार को विश्वविद्यालय खुलेंगे. इसके बाद एमयू के कंधों पर अब समीक्षा बैठक की तैयारी बड़ी जिम्मेदारी होगी. बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को पटना में बजट से जुड़े कुल 9 बिंदुओं पर समीक्षा की जायेगी. इसमें शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के अलग-अलग स्वीकृत, कार्यरत व रिक्त पद, पिछले वित्तीय वर्ष का प्रस्तावित बजट / स्वीकृत बजट / प्राप्त राशि / व्यय की राशि, पिछले वित्तीय वर्ष में कार्यरत शिक्षक/ शिक्षकेत्तर कर्मी की संख्या व इस अवधि में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों की संख्या. किस प्रकार सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के कारण बजट को कम किया गया है या किस प्रकार नई नियुक्तियों के कारण बजट को बढ़ाया गया है. नई नियुक्तियों की पूर्ण विवरणी नियोक्ता की विवरणी के साथ. अतिथि शिक्षक आदि के संबंध में अलग स्लाईड में प्रजेंटेशन, महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय के आंतरिक स्रोत से प्राप्त राशि की पूर्ण विवरणी स्रोत, व्यय के लिए कार्ययोजना सहित स्पष्ट किया जायेगा कि उक्त राशि को किस प्रकार बजट में शामिल किया गया है. क्या विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा-47,48,49,50 व 51 का पालन किया गया है / किया जा रहा है ? यदि विश्वविद्यालय द्वारा बकाया वेतन / बकाया महंगाई भत्ता / बकाया पेंशन / बकाया महंगाई राहत / एनपीएस की राशि की मांग की जा रही है तो इसकी गणना को अलग-अलग स्लाइड का प्रजेंटेशन विश्वविद्यालय को देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version