16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर

बिना हस्ताक्षर के रसीद देने पर व्यवसायियों ने जतायी नाराजगी

तारापुर. तारापुर बाजार में जी का जंजाल बनी जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए मंगलवार को नगर पंचायत, तारापुर ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ कर हटाया गया और दुबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गयी. स्वच्छता पदाधिकारी कोमल कुमारी के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई में पुलिस बल भी शामिल थे. ज्ञात हो कि तारापुर के रास्ते सुल्तानगंज-देवघर एवं तारापुर-खड़गपुर मार्ग से विभिन्न जगहों पर जाने-आने के लिए सैकड़ों वाहनों का परिचालन होता है. इस मार्ग में थोड़ा सा भी अतिक्रमण जाम की स्थिति उत्पन्न कर देता है और वाहनों का परिचालन थम सा जाता है. सड़क जाम नहीं लगे, इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जाती है. सिर्फ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर खानापूर्ति की जाती है. मंगलवार को भी तारापुर के सबसे व्यस्ततम इलाके शहीद चौक के समीप सड़क के दोनों किनारे से अतिक्रमण हटाया गया और हिदायत दी गयी कि दुबारा अतिक्रमण नहीं हो, अन्यथा विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान कई दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया. इधर अतिक्रमण के नाम पर काटे गये रसीद पर व्यवसायियों ने कहा कि रसीद पर किसी भी अधिकारी का हस्ताक्षर व मुहर तक नहीं है.

आज तारापुर बाजार का होगा स्थलीय निरीक्षण, जाम से निजात के लिए विधायक ने की बैठक

तारापुर. तारापुर शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए विधायक राजीव कुमार सिंह एवं एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, चैंबर ऑफ कॉमर्स, बस पड़ाव अभिकर्ता, फल-सब्जी विक्रेता के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया. विमर्श के दौरान यह निष्कर्ष निकालने का प्रयास किया गया कि तारापुर में जाम नहीं लगे, इस पर क्या पहल होनी चाहिए. बुधवार को स्थलीय निरीक्षण कर उचित निर्णय लिया जायेगा. उपस्थिति प्रतिनिधियों ने विचार विमर्श कर यह तय किया कि पहले तारापुर बाजार का निरीक्षण किया जाय. इसके बाद वाहन पार्किंग, दुकान का आवंटन जैसे कार्यों के लिए स्थान तय किया जाये. निजी सरकारी बस पड़ाव की बसें सड़क पर पार्क नहीं होगी. ठहराव का अलग से सर्वेक्षण कर जगह चिन्हित किया जाएगा. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह से आग्रह किया गया कि सभी दुकानदारों के साथ बैठक कर वे दुकान की सीमा से बाहर दुकान सजाकर सड़क का अतिक्रमण नहीं करें, इस पर सहयोग मांगा जाये. ट्रक से सामान दिन में नहीं उतरवाएं, सुबह के 10 बजे तक एवं शाम के 6 बजे के बाद बड़े वाहन को अनलोड कराया जाए. बैठक में यह भी मामला सामने आया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान जो रसीद काटा गया है उसमें किसी भी अधिकारी का हस्ताक्षर नहीं है. इस पर विधायक ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अतिक्रमण के लिए जो दंडाधिकारी जायेंगे उनके हस्ताक्षर से रसीद काटें. मौके पर मुख्य पार्षद नीलम देवी, नगर पंचायत तारापुर, असरगंज, हरपुर, संग्रामपुर के थानाध्यक्ष बीडीओ, सीओ सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें