प्रतिनिधि, मुंगेर. अतिक्रमण से कराह रहे मुंगेर शहर को मुक्त कराने के लिए निगम प्रशासन पूरी तरह अडिग है और मंगलवार से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. इसे लेकर निगम प्रशासन शहर में माइकिंग कराकर सड़क व फुटपाथ को अतिक्रमण करने वाले से अपील किया है कि वे निगम द्वारा निर्धारित स्थान पर अपना ठेला व दुकान लगायें, मुख्य बाजार को खाली कर दें. महापौर कुमकुम देवी व नगर आयुक्त निखिल धनराज ने आमलोगों को अतिक्रमण से होने वाले परेशानी से मुक्ति दिलाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है. निगम के इस निर्णय का विभिन्न व्यावसायिक व सामाजिक संगठनों ने भी स्वागत किया है. मुंगेर शहर को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर निगम प्रशासन द्वारा 24 घंटे के अंदर तीन अलग-अलग पत्र जारी होने से आमलोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, क्योंकि नगर आयुक्त ने जहां अपने पत्र में 27 अगस्त अर्थात मंगलवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिया है और इसके लिए पूरी टीम को जिम्मेदारी भी दी गयी है. वहीं महापौर के पत्र में इस मुद्दे को लेकर 28 अगस्त को विचार-विमर्श के लिए बैठक बुलायी गयी है, लेकिन महापौर कुमकुम देवी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि शहर की मुख्य सड़क से निगम प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. फुटपाथ व ठेले पर जो दुकान लगा रहे हैं, उसे निगम द्वारा समुचित जगह उपलब्ध कराया जा रहा है, वे निर्धारित स्थान पर अपनी दुकान लगायें. निगम द्वारा उन्हें हर संभव सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी.
ठेलावालों को शिफ्ट करने के लिए निगम प्रशासन ने शुरू की तैयारी
शहर को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर मुंगेर नगर निगम ने कवायद तेज कर दी है. अतिक्रमण हटाने के लिए आठ सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जिसने पूरी रणनीति तैयार कर ली है. जहां पर ठेला वालों को शिफ्ट किया जायेगा उन स्थानों को भी तैयार किया जा रहा है. गरैया मार्केट कौड़ा मैदान की जहां सफाई करायी जायेगी. वहीं दो नंबर गुमटी पर निगम प्रशासन ने जमीन को जेसीबी चलवा कुछ क्षेत्र को समतल कर दिया है. ठेला वालों की संख्या अगर बढ़ती है तो वहां पर और जमीन को समतल किया जायेगा, जबकि कंपनी गार्डन के आस-पास का क्षेत्र ठेला वालों के लिए पहले से ही तैयार है. कुल मिला कर 27 अगस्त से शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है.कहते हैं नगर आयुक्त
नगर आयुक्त निखिल धनराज ने बताया कि शहर अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर 27 अगस्त से अभियान शुरू किया जायेगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. ठेलावालों को जिन स्थानों पर शिफ्ट किया जायेगा. वहां उस लायक बनाया जा रहा है. जब वहां पर ठेला वालों को शिफ्ट कर दिया जायेगा, तो वहां पर शौचालय, पानी, शेड, रौशनी जैसी मूलभूत सुविधाओं को भी बहाल कर दिया जायेगा.कहती हैं मेयर
मेयर कुमकुम देवी ने कहा है कि शहर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण से आमलोगों को काफी परेशानी हो रही है और इसे लेकर निगम प्रशासन गंभीर है. इसी मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलायी गयी है, ताकि आम सहमति से इसका समुचित स्थायी निदान निकाला जा सके. निगम नये स्थानों पर भेंडर जोन बना कर हर सुविधा उपलब्ध करायेगी.
शिफ्टिंग वाले स्थानों पर मूलभूत सुविधाओं का है घोर अभाव
मुंगेर. नगर आयुक्त के आदेश पत्र में शहर के ठेलावालों को ठेला लगाने के लिए तीन स्थानों को चयनित किया गया है. इसमें गरैया मार्केट कौड़ा मैदान, कंपनी गार्डन के आस-पास व दो नंबर रेलवे गुमटी का जगह शामिल है. जहां पर मूलभूत सुविधाओं के साथ रौशनी की व्यवस्था नदारद है. प्रभात खबर की टीम गरैया मॉर्केट कौड़ा मैदान पहुंची. जहां पर शौचालय व पानी जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध है, लेकिन वह व्यवस्थित नहीं है. जबकि रविवार को वहां पर साफ-सफाई नदारद दिखी. इतना ही नहीं जिन जगहों पर ठेलावाले ठेला लगायेंगे वहां पर घास-फूस व गंदगी अब भी व्याप्त है. जबकि जमीन का भी समतलीकरण किया जाना अभी बांकी है. कंपनी गार्डन के आस-पास के क्षेत्र में शौचालय व पानी जैसी मूलभूत सुविधा नहीं है. हालांकि, कुछ स्ट्रीट लाइटें लगी है, लेकिन उससे पर्याप्त रोशनी नहीं मिल सकेंगी. जबकि दो नंबर गुमटी पर न तो रौशनी की कोई व्यवस्था है और न ही वहां पर पानी व शौचालय की कोई व्यवस्था दिखी. हालांकि कुछ जगहों पर जमीन को समतल किया गया था. निगम प्रशासन को तत्काल इन तीनों स्थानों पर तत्काल कम से कम रोशनी व चलंत शौचालय की व्यवस्था करने की जरूरत है. ताकि ठेला वाले व वहां पहुंचने वाले ग्राहकों को मूलभूत सुविधा के लिए भटकना न पड़े.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है