19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी रंजिश में चली गोली को लेकर दर्जन भर लोगों पर प्राथमिकी

खड़गपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मुढेरी गांव में का मामला

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर खड़गपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मुढेरी गांव में रविवार की देर रात गोली चली थी. पैक्स चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार-प्रसार करने से नाराज एक अन्य प्रत्याशी के पुत्र और समर्थक ने गोलीबारी कर दो नाबालिग को घायल कर दिया था. इस मामले में घायल अंकित कुमार की मां जयमंती देवी के आवेदन पर खड़गपुर थाने में एक दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन में जयमंती देवी ने कहा है कि मेरा बेटा अंकित और राकेश सिंह उर्फ झप्पू सिंह का बेटा गौतम कुमार को निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष, उसके बेटा और अन्य ने मिलकर गोली मार दी. गोली अंकित के पेट में तो गौतम के हाथ में लगी. दोनों अस्पताल में इलाजरत हैं. इधर पुलिस ने जयमंती देवी के आवेदन पर कैलाश बिंद, रंजीत बिंद उर्फ पुलिस बिंद, बादल बिंद उर्फ अंकुश, आशीष पासवान, छत्तीस पासवान, ब्रजेश बिंद, संजीव कुमार, शिवम कुमार, रुस्तम पासवान, संदीप बिंद, सिंटू बिंद और गंगा साह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि जयमंती देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें