20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर दबंगों ने बनाया शौचालय, ग्रामीणों ने किया विरोध

टेटियाबंबर प्रखंड की नोनाजी पंचायत के भंडार गांव में दबंगों ने ग्रामीण रास्ता पर शौचालय बना लिया है. जिसका ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध किया

मुंगेर. टेटियाबंबर प्रखंड की नोनाजी पंचायत के भंडार गांव में दबंगों ने ग्रामीण रास्ता पर शौचालय बना लिया है. जिसका ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध किया और जिलाधिकारी से ग्रामीण पथ पर बने शौचालय को हटाने की मांग की. ग्रामीण दिलीप कुमार, लाल यादव, पवन यादव ने बताया कि सड़क के बीच में शौचालय बना देने के कारण चार चक्का वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. कई बार इसकी शिकायत सीओ से की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

पौधारोपण कर छात्रों ने पर्यावरण की सुरक्षा का लिया संकल्प

मुंगेर. समर कैंप के तहत मंगलवार को टेटियाबंबर प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय टेटिया के प्रांगण में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पौधारोपण किया गया. प्रधानाध्यापक समित मानकर की अगुआई में छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण किया और पेड़ की सुरक्षा का संकल्प लिया. मौके पर प्रधानाध्यापक ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संतुलन के बारे में जानकारी दी और छात्राओं को अपने घर में एक-एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाया. ताकि पर्यावरण सुरक्षित रह सके. वहीं शिक्षक उमाशंकर सिंह ने कहा कि पर्यावरण दूषित होने से पूरे विश्व में ग्लोबल वार्मिंग चल रहा है और लोग कई रोगों से ग्रसित होते जा रहे हैं. ऐसे में समाज के लोगों को आगे आकर पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाया जाना चाहिए. मौके पर अवनीश कुमार, शाहनवाज खान, सुनील कुमार, संध्या कुमारी सहित स्कूली बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें