प्रतिनिधि, मुंगेर. कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार निवासी व्यवसायी नंद किशोर पाहुजा का घायल पुत्र भवेश पाहुजा उर्फ संतोष पाहुजा का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है, जो पहले भी जेल जा चुका है. जिसे दो दिनों से कोतवाली थाना पुलिस भी मारपीट के एक मामले में पकड़ कर लाया था, लेकिन वह थाना से भाग गया था. जिसे पुलिस ढूंढ रही थी. घायल निजी नर्सिंग होम में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.
दो दिन पहले पड़ोसी से हुआ था विवाद, खोज रही थी पुलिस
सोमवार को उसका बड़ी बाजार के पड़ोसी सदन प्रसाद से विवाद हुआ था. रात में डायल-112 आयी थी और उसे पकड़ कर कोतवाली थाना ले गया था. वह नशे में था और कोतवाली थाना पुलिस को चकमा देकर थाना से भाग गया. इसके बाद मंगलवार की अहले सुबह फिर उसने पड़ोसी के घर पर तोड़-फोड़ की. सदन प्रसाद ने कोतवाली थाने में आवेदन देकर कहा कि संतोष पाहुजा ने दरवाजा तोड़ कर घर में घुस कर गाली-गलौज किया. पुलिस उसे पकड़ कर ले गयी और उसी रात में उसे छोड़ दिया. इसके बाद वह फिर मंगलवार की सुबह 4 बजे उसके घर में तोड़-फोड़ की. घायल के पिता नंद किशोर पाहुजा ने भी कहा कि उसका पुत्र भवेश ने सोमवार को मोहल्ले में झगड़ा किया था और मंगलवार की अहले सुबह 4 बजे बिना किसी को कुछ बताये घर से कहीं चला गया. हम लोगों ने दिनभर उसे खोजा. उसे कोतवाली पुलिस भी ढूंढने मेरे घर पर आयी थी. बुधवार की सुबह करीब 3 बजे उसने फोन कर कहा कि उसे किसी ने गोली मार दी है. उन्होंने यह भी कहा कि किसने और किस कारण उसे गोली मारी गयी यह पता नहीं, लेकिन मेरे बेटे के गले में सोने का चैन था वह गायब है.
लूट या साजिश में मारी गयी गोली, पुलिस कर रही जांच
भवेश शहर के धनी व्यवसायी का पुत्र है. पिता ने कहा कि बेटे के गले में सोने का चेन था जो नहीं है. इससे लगता है कि लूट के दौरान उसे गोली मारी गयी, लेकिन शहरी क्षेत्र बड़ी बाजार से वह चलकर कैसे चार किलोमीटर दूर सुजावलपुर सुनसान ललमटिया कब्रिस्तान के समीप पहुंचा. कहीं साजिश के तहत उसे बुलाकर तो गोली नहीं मारी गयी. उसे एक महिला और एक बच्चा ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. भर्ती कराने के बाद दोनों चले गये. आखिर वह महिला कौन थी. कहां पर भवेश उस महिला को घायल मिला था. मुफस्सिल थाना पुलिस सूचना मिलने पर ललमटिया कब्रिस्तान के दोनों तरफ सड़क पर जाकर जांच की, लेकिन कहीं भी खून का एक बूंद भी नहीं मिला. पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
दो दिन पूर्व कोतवाली थाना से भाग गया था भवेश
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि घायल युवक आपराधिक प्रवृति का है और वह पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस उसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. वर्तमान में वह एक निजी नर्सिंग होम में इलाजरत है. उसके होश में आने के बाद ही यह पता चलेगा कि वह इतनी सुबह वहां कैसे पहुंचा और किसने उसने गोली मारी. एसपी ने कहा कि दो दिन पूर्व भी उसका विवाद हुआ था. इसमें कोतवाली पुलिस पकड़ कर भी लायी थी. वह नशे में था और थाना से भाग गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है