व्यवसायी पुत्र गोलीकांड : अंडरग्राउंड हो गया है बाबर, ढूढ़ रही मुंगेर पुलिस
अंडरग्राउंड हो गया है बाबर, ढूढ़ रही मुंगेर पुलिस
मुंगेर . व्यवसायी पुत्र भावेश उर्फ संतोष पहुजा गोलीकांड का अनुसंधान पुलिस के लिए धीरे-धीरे परेशानी का कारण बनता जा रहा है. क्योंकि जिस पर पुलिस को शक है वह मो. बाबर अंडरग्राउंड हो गया है. जबकि पुलिस की टीम लगातार उसको ढूढ़ने के लिए छापेमारी कर रही है. जब तक बाबर पकड़ा नहीं जाता है तब तक गोलीकांड का राज भी राज ही रहेगा.
यह बात सही है कि शहर के बड़ी बाजार निवासी नंदकिशोर पहुजा का पुत्र भावेश पहुजा का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ हाल ही कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई और उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी. लेकिन वह कोतवाली थाना से ही फरार हो गया था. जिसके बाद से ही वह फरार चल रहा था. लेकिन बुधवार की अहले सुबह उसे किसी ने गोली मार दी थी. गोली पेट के आर-पार हो गयी थी. जिसमें उसका आंत बाहर आ गया था. जिसका वर्तमान समय में निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. लेकिन इस गोलीकांड का मुख्य गवाह वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के चुरंबा निवासी मो. बाबर है. लेकिन वह घटना के दिन सदर अस्पताल से निकलने के बाद अंडरग्राउंड हो गया. जिसके कारण पुलिस को शक है कि मो. बाबर ने ही भावेश को गोली मारी है. जो उसका दोस्त है. अगर गोली नहीं मारी होती तो वह अंडरग्राउंड क्यों होता. पुलिस घटना के दिन से ही उसे ढूढ़ रही है. लेकिन वह अब तक पकड़ा नहीं गया है. जिसके कारण इस गोलीकांड का राज भी नहीं खुल पा रहा है.कहते हैं एसपी
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मो. बाबर की भूमिका संदिग्ध है. क्योंकि वह पुलिस के सामने नहीं आ रही है. पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है