मुंगेर में व्यवसायी पुत्र को अपराधियों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर

घायल युवक का निजी नर्सिंग होम में चल रहा इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 1:50 PM

घायल युवक का निजी नर्सिंग होम में चल रहा इलाज, दो दिनों से खोज रही थी कोतवाली पुलिस. प्रतिनिधि, मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजावलपुर ललमटिया कब्रिस्तान के समीप बुधवार की अहले सुबह अपराधियों ने 34 वर्षीय भवेश कुमार उर्फ संतोष कुमार को गोली मार दी. वह कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार निवासी व्यवसायी नंद किशोर पहुजा का पुत्र है. गंभीर रूप से घायल भवेश का शहर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. गोली मारने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. बताया जाता है कि बुधवार की अहले सुबह करीब 4 बजे नंदकिशोर पहुजा को उसके पुत्र भवेश ने फोन किया. उसने कहा कि पापा मुफस्सिल थाना के आगे सुजावलपुर के पास ललमटिया कब्रिस्तान के समीप किसी ने उसे गोली मार दिया है. मैं यहीं पर गिरा पड़ा हूं. इसके बाद उसके पिता एनके पहुजा कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा तो पता चला कि कुछ लोग उसे सदर अस्पताल लेकर गये हैं. पिता ने बताया कि जब सदर अस्पताल पहुंचे तो मेरा बेटा इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत था, लेकिन चिकित्सक ने कहा कि यहां सर्जन नहीं है, इसलिए हायर सेंटर ले जाना होगा. इसके बाद उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

पेट को फाड़ते हुए निकली गोली, बाहर आ गया आंत

भवेश को अपराधियों ने बायी तरफ कमर में गोली मारी है. अपराधियों ने उसे काफी नजदीक से गोली मारी थी. जो पेट को फाड़ते हुए निकल गयी. पेट फटने के कारण उसका आंत बाहर आ गया था. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में शहर के व्यवसायी सदर अस्पताल पहुंचे. इधर, उसके पिता से पुलिस ने जानकारी ली है. पुलिस मामले की हर पहलु की जांच कर रही है.

कहते हैं एसपी

एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि भवेश कुमार को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारी गयी है. जिस जगह पर गोली मारने की बात कही गयी. वहां पुलिस ने जाकर जांच की, लेकिन कुछ भी नहीं मिला. घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. होश में आने पर ही यह पता चल पायेगा कि उसे कहां और किसने गोली मारी है. अब तक परिजनों की तरफ से भी लिखित शिकायत नहीं आया है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version