चैंबर के चुनाव पदाधिकारी के खिलाफ व्यवसायियों ने दिया धरना

मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव में एक गुट के प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने और दूसरे गुट को विजेता घोषित करने के विरोध में व्यवसायियों ने गुरुवार को स्थानीय राजीव गांधी चौक पर धरना दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 10:27 PM

मुंगेर. मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव में एक गुट के प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने और दूसरे गुट को विजेता घोषित करने के विरोध में व्यवसायियों ने गुरुवार को स्थानीय राजीव गांधी चौक पर धरना दिया. धरणार्थियों ने चैंबर के चुनाव पदाधिकारी हेमंत कुमार सिंह पर चैंबर संविधान का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. चैंबर चुनाव के प्रत्याशी दिलीप सर्राफ व दीपक कुमार ने कहा कि मलिक या पार्टनर के रूप में ही चुनाव लड़ने का अधिकार है. यह बोलकर उनका नॉमिनेशन रद्द किया गया. लेकिन पूर्व में भी प्रतिनिधि चुनाव लड़ चुके हैं. बात अगर संविधान की होगी तो उसका पालन पूर्व में भी होना चाहिए था. साथ ही जब प्रतिनिधि चुनाव लड़ ही नहीं सकता तो चुनाव पदाधिकारी ने चुनाव लड़ने के लिए जो प्रपत्र व्यवसाईयों के बीच में बांटा उसमें मलिक/ प्रतिनिधि लिखकर क्यों बांटा. जब प्रतिनिधि चुनाव लड़ने के लायक ही नहीं है तो उसको आमंत्रित क्यों किया गया नामांकन के लिए. यह साफ-साफ एक षड्यंत्र है. क्योंकि विरोधियों को डर था कि वह हार जायेंगे. इसलिए विरोधी पक्ष ने चुनाव पदाधिकारी को गलत तरीके से अपने पक्ष में लेकर हमारा पर्चा रद्द करवा दिया. मुंगेर के व्यवसायियों से चेंबर ऑफ कॉमर्स पर अनैतिक रूप से कब्जा करने वाले पदाधिकारी से मुक्ति की लड़ाई में सहयोग की अपील की. धरना देने वालों में आनंद शर्मा, संजय बब्लू, उमा शंकर टानू सहित कई व्यवसायी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version