चेंबर सदस्यों व व्यवसायियों ने सड़क निर्माण कार्य को रोका
चेंबर सदस्यों और स्थानीय व्यवसायियों ने मंगलवार की रात्रि जमालपुर सदर बाजार रोड के निर्माण कार्य को रोक दिया
जमालपुर. चेंबर सदस्यों और स्थानीय व्यवसायियों ने मंगलवार की रात्रि जमालपुर सदर बाजार रोड के निर्माण कार्य को रोक दिया. जहां सदर बाजार से जुबली बेल चौक तक मोरंग बचाने का काम किया जा रहा था. जानकारी के अनुसार, सदर बाजार रोड का निर्माण किया जाना है. इसके लिए जुबली वेल चौक से कारखाना गेट संख्या छह तक की सड़क का निर्माण होना है. इस सिलसिले में कारखाना गेट से सदर बाजार तक मोरंग बचाने का काम पूरा कर लिया गया है. वहीं सदर बाजार से जुबली बेल चौक तक मोरंग बिछाने मंगलवार की रात्रि कर्मचारी पहुंचे. चैंबर ऑफ कॉमर्स शाखा जमालपुर सदस्यों एवं स्थानीय व्यवसाईयों ने मिलकर निर्माण कार्य को रोक दिया. उन लोगों का कहना था कि सड़क 10 इंच ऊंची की जा रही है. जिसके कारण अधिकतर व्यवसाईयों की दुकानें सड़क से एत फीट नीचे जा रहा है. जिसके कारण बरसात में दुकानों में पानी भर जाने की समस्या पैदा होगी. ऐसे में पुरानी सड़क को उखाड़ कर उस पर मोरंग दिया जाना चाहिए, ताकि सड़क की ऊंचाई न बढ़े. इस बीच कई व्यवसायियों ने कहा कि एस्टीमेट के अनुसार सड़क का निर्माण किया जाना चाहिए. इसके बाद ठेकेदार के सभी कर्मचारी रोलर ग्राइंडर ट्रैक्टर डंपर लेकर वापस लौट गए. मौके पर सरदार मन्नी सिंह, साईं शंकर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है