कांवरिया पथ के स्वास्थ्य शिविरों का सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण, कई चिकित्सक व कर्मी मिले अनुपस्थित

--------------------------विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 22 जुलाई से आरंभ हो चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 7:14 PM

अस्थायी स्वास्थ्य शिविर में अनुपस्थित मिले चिकित्सक व कर्मियों से स्पष्टीकरण मुंगेर विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 22 जुलाई से आरंभ हो चुका है. वहीं कांवरिया की भीड़ भी बढ़ने लगी है. ऐसे में कांवरियों की सुविधा के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुंगेर जिले के कांवरिया पथ पर कुल 13 स्थानों पर अस्थायी स्वास्थ्य शिविर बनाया गया है. जिसका बुधवार की देर रात सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई अस्थायी स्वास्थ्य शिविरों में जहां चिकित्सक व कर्मी अनुपस्थित मिले. वहीं कई स्वास्थ्य शिविरों में व्यवस्थाओं की कमी दिखी. जिसे लेकर सिविल सर्जन ने संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को फटकार लगाते हुये तत्काल सुविधा दुरूस्त करने का निर्देश दिया. जबकि अनुपस्थित चिकित्सक व कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछते हुये कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन रात 10 से 2 बजे तक विभिन्न अस्थाई स्वास्थ्य शिविर का जायजा लिया. रात 12.35 बजे सिविल सर्जन रैन सेन्टर मौजमा स्वास्थ्य शिविर पहुंचे. जहां तैनात डॉ. चितरंजन दास अनुपस्थित पाये गये. जबकि नर्स उपस्थित थी. रात 12.45 बजे स्वास्थ्य शिविर छत्रहार में एएनएम अमृता देवी और अंजू भारती अनुपस्थित मिली. रात 1.05 बजे सिविल सर्जन गोगाचक धर्मशाला स्वास्थ्य शिविर पहुंचे, जहां डॉ. रितेश आनंद अनुपस्थित मिले. रात 1.30 बजे सिविल सर्जन स्वास्थ्य शिविर तेघड़ा पहुंचे. जहां डा. चंद्र प्रकाश और जीएनएम सोमेश कुमार अनुपस्थित मिले. जबकि पहली पाली में डा. सौरभ सागर भी अनुपस्थित थे. रात 1.50 बजे थाना मोड़ असरगंज स्वास्थ्य शिविर पहुंचने पर एएनएम वीणा सिन्हा और निरोत्तमा कुमारी अनुपस्थित पाई गई. जबकि रोस्टर के अनुसार 21 व 22 जुलाई को डा. प्रमिला अनुपस्थित थी. इससे पूर्व रात 10 बजे सिविल सर्जन स्वास्थ्य शिविर कुमरसार पहुंचे. जहां रोस्टर के अनुसार सभी उपस्थित थे, परंतु केंद्र में साफ -सफाई का अभाव रहने पर गेमेक्सीन और चूना का छिड़काव कर साफ सफाई का निर्देश दिया. साथ ही शिविर के बाहर डिस्पले के लिए फ्लैक्स लगाने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया. इस केंद्र पर टीकाकरण नहीं दिया जा रहा था. जबकि वैक्सीन का आइसपैक लूज पाया गया. सिविल सर्जन ने प्रतिदिन इम्यूनाइजेशन करते हुए आइसपैक भरने का निर्देश दिया. गणेश धर्मशाला स्वास्थ्य शिविर और मनिया स्वास्थ्य शिविर में रात 11.30 बजे तक 17 ओपीडी हुआ था, सभी डाक्टर व नर्स उपस्थित थे. वहीं मनिया स्वास्थ्य शिविर में बेड पर चादर नहीं होने पर उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को कड़ी फटकार लगायी. सिविल सर्जन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो भी चिकित्सक व कर्मी अनुपस्थित पाये गये हैं. उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया गया है. उचित जवाब नहीं मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version