टीकाकरण के 95 प्रतिशत लक्ष्य को लेकर जमालपुर व टेटियाबंबर में विशेष अभियान आरंभ

जन्म के बाद 0 से 5 साल के बच्चों के 95 प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य को लेकर सोमवार से जिले के दो प्रखंड जमालपुर तथा टेटियाबंबर प्रखंड में विशेष टीकाकरण अभियान आरंभ किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 7:24 PM

जमालपुर में 75 व टेटियाबंबर में 77 प्रतिशत टीकाकरण को लेकर चलाया जा रहा विशेष अभियान, प्रतिनिधि, मुंगेर. जन्म के बाद 0 से 5 साल के बच्चों के 95 प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य को लेकर सोमवार से जिले के दो प्रखंड जमालपुर तथा टेटियाबंबर प्रखंड में विशेष टीकाकरण अभियान आरंभ किया गया है. जो 28 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान रूट चार्ट के अनुसार निर्धारित आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष अभियान के तहत छूटे हुए पॉकेट वाले क्षेत्रों के बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा. सीएस डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि जमालपुर व टेटियाबंबर को छोड़कर जिले के अन्य प्रखंडों में नियमित टीकाकरण की स्थिति 90 प्रतिशत से अधिक है. जबकि जमालपुर में 75 प्रतिशत तथा टेटियाबंबर में 77 प्रतिशत टीकाकरण है. जिसे लेकर दोनों प्रखंडों में विशेष अभियान आरंभ किया गया है. जिसमें दोनों प्रखंडों में छूटे हुये पॉकेट वाले क्षेत्रों में 95 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. सीएस ने बताया कि इसके लिये अलग-अलग रूट चार्ट निर्धारित किया गया है. साथ ही पर्याप्त मात्रा में इम्यूनाइजेशन टीम को भी लगाया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रत्येक प्रखंड में बुधवार व शुक्रवार को नियमित टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें विशेषकर छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version