स्कूल व कॉलेजों में साइबर व ट्रैफिक जागरूकता के लिये चलेगा अभियान

यातायात नियमों व साइबर अपराध को लेकर अब युवाओं व बच्चों को जागरूक करने के लिये स्कूल व कॉलेजों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 8:18 PM

मुंगेर. यातायात नियमों व साइबर अपराध को लेकर अब युवाओं व बच्चों को जागरूक करने के लिये स्कूल व कॉलेजों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. वहीं बढ़ते साइबर अपराध मामलों को लेकर जिला साइबर थाना में सोमवार से एक शिकायत पेटी लगायी गयी है. इसमें पीड़ित अपनी शिकायत जमा कर सकेंगे. यातायात डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि नये साल से जिला के सभी निजी व सरकारी स्कूल व कॉलेजों में नियमित जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इसमें ट्रैफिक नियम के अनुसार वाहन चलाने और साइबर अपराध से बचने की जानकारी स्कूल व कालेज के छात्र-छात्राओं को दी जायेगी. ट्रैफिक थाना और साइबर थाना के कर्मी भी स्कूल व कालेज के छात्र-छात्राओं को जागरूक करेंगे. स्कूल कालेजों में जागरूकता कार्यक्रम को लेकर तिथिवार सूची तैयार की जा रही है. नए साल से नियमित स्कूल व कालेजों में अभियान चलाया जायेगा, ताकि बढ़ते साइबर अपराध के प्रति बच्चे जागरूक हो सकें और साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं पर रोक लग सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version