राजकीय पॉलिटेक्निक मुंगेर के 133 विद्यार्थियों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

राजकीय पॉलिटेक्निक मुंगेर के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए संस्थान में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 7:11 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. राजकीय पॉलिटेक्निक मुंगेर के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए संस्थान में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज के 133 छात्र-छात्राओं का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया. मीडिया सेल प्रभारी ई. कौशल कुमार ने बताया की संस्थान के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल द्वारा यांत्रिकी अभियंत्रण, विद्युत् अभियंत्रण, इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंत्रण और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए प्लेसमेंट ड्राइव के तहत कैंपस प्लेसमेंट किया गया. इसमें जेके टायर्स, यूकोहमा इंडिया, कृष्णा मारुति, टाटा इलेक्ट्रॉनिक तथा शिनाइडर इलेक्ट्रिक द्वारा कुल 133 विद्यार्थियों को नियुक्ति दी गयी. साथ ही साथ विज्ञान, प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा भी छात्र-छात्राओं को रोजगार मुहैया करवाने हेतु समय-समय पर पूल प्लेसमेंट के माध्यम से प्लेसमेंट करवाया जाता रहा है. इसमें इस वर्ष संस्थान के 6 छात्र का चयन आनंद ग्रुप ऑफ कंपनीज द्वारा किया गया. विद्यार्थियों के चयन पर कॉलेज की प्राचार्या खुशबू रानी, शिक्षक अश्विनी कुमार, डॉ रंजीत कुमार, विशाल नारायण, जय बनर्जी आदि बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version