मुंगेर लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, भोंपू की आवाज लोगों को कर रहा परेशान
भोंपू की आवाज लोगों को कर रहा परेशान
प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर लोकसभा का चुनाव 13 मई को होना है और इसमें अब महज एक सप्ताह का समय शेष रह गया है. यूं तो चुनाव प्रचार 11 मई की शाम ही समाप्त हो जायेगी. इसे देखते हुए प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत मतदाताओं को लुभाने में लगा दिया है. दिन भर भोंपू की आवाज लोगों को परेशान कर रहा है. नेताओं का हवाई दौरा जारी है और इस बीच मतदाता विकास की बात तो करते हैं, किंतु जातीय गोलबंदी की ओर मुखातिब है. चौथे चरण में होने वाले मुंगेर संसदीय क्षेत्र का चुनाव बिहार के हॉट सीट में शामिल हो चुका है. इस सीट से जदयू के बड़े नेता व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी कुमारी अनिता के साथ हो रहा है. कुमारी अनिता बाहुबली अशोक महतो की नवविवाहिता पत्नी है. यूं तो यहां मुकाबला आमने-सामने का है. इसलिये दोनों ओर से प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस सबके बीच मतदाता खामोश हैं और मुंगेर के विकास की चर्चा तो कर रहे हैं, किंतु वोट के लिये जातीय गोलबंदी ही दिख रही है. नेताओं का हवाई दौरा जारी है और मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिये हर प्रकार के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा कर चुके हैं. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार इस संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चुनावी सभाएं कर रहे हैं. दूसरी ओर महागठबंधन की ओर से नामांकन के दिन ही पार्टी के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुंगेर में चुनावी सभा की थी. माना जा रहा है कि अगले तीन चार दिनों में पुन: तेजस्वी प्रसाद यादव एवं वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी मुंगेर संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा करेंगे. वैसे जातीय वोटों को साधने के लिये विभिन्न नेताओं द्वारा अपने-अपने स्वजातीय गांव का दौरा भी किया जा रहा है. पिछले दिनों राज्य के विज्ञान एवं प्रद्यौगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने विभिन्न राजपूत बहुल गांवों का दौरा किया और एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे, जबकि सहकारिता मंत्री सह भाजपा नेता प्रेम कुमार ने भी चंद्रवंशी समाज के लोगों के साथ बैठक कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. इधर, राष्ट्रीय जनता दल की ओर से पार्टी के वरीय नेता व बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी तथा जयप्रकाश नारायण यादव भी राजद के कोर वोटरों को साधने के लिये अपनी पूरी ताकत लगा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है