Doctor Murder Protest: कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में मुंगेर में चिकित्सकों का कैंडल मार्च, सीबीआई जांच और सख्त सजा की मांग
Doctor Murder Protest: मुंगेर आइएमए ने कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला, दोषियों की सीबीआई जांच और सख्त सजा की मांग उठाई, साथ ही मृतक परिवार को मुआवजे की अपील की.
Doctor Murder Protest: कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज परिसर में कथित तौर पर यौन उत्पीड़न और महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में मंगलवार की देर शाम मुंगेर आइएमए ने कैंडल मार्च निकाला. इसमें बड़ी संख्या में शहर के चिकित्सकों ने भाग लिया. शहर के नीलम चौक स्थित आईएमए भवन से आईएमए के अध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्रा व सचिव डॉ कुमार राहुल के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया. जो शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया. कैंडल मार्च में शामिल चिकित्सकों ने कहा कि यह घटना देश को न सिर्फ शर्मसार किया है, बल्कि चिकित्सकों की सुरक्षा के प्रति कितनी लापरवाही है उसको भी उजागर किया है.
Doctor Murder Protest: दोषियों को सख्त सजा देने की मांग
आज हर दिन कहीं न कहीं चिकित्सक के साथ संज्ञेय अपराध हो रहा है.पूरा मेडिकल समुदाय पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है. चिकित्सकों ने कोलकाता घटना की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है. साथ ही मृतक के माता-पिता को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने तथा आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को तुरंत सस्पेंड करने तथा दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त से सजा देने की मांग की. डॉ राजीव रंजन ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये, वह कम है. दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाये. कैंडल मार्च में डॉ सुदीपा बोस, डॉ बीजी बोस, डॉ दीपक कुमार, डॉ आशा अलका, डॉ सुनंदा, डॉ स्मृति सहित अन्य शामिल थेे.