Munger news : जमालपुर जुबली बेल से स्टेशन चौक तक जाम से नहीं मिल पा रही निजात
जमालपुर स्टेशन चौक से लेकर जुबली बेल चौक तक जाम की स्थिति से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है. लगभग प्रतिदिन इस स्थल पर जाम लगता है
जमालपुर. जमालपुर स्टेशन चौक से लेकर जुबली बेल चौक तक जाम की स्थिति से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है. लगभग प्रतिदिन इस स्थल पर जाम लगता है. इसमें हजारों राहगीर और सैकड़ो वाहन चालक परेशानी झेलते हैं. गुरुवार को भी कुछ देर के लिए यहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जमालपुर स्टेशन के दोनों एंट्रेंस और एग्जिट गेट के बीच सड़क पर से अतिक्रमण हटा लिया गया है, जिसके कारण इस महत्वपूर्ण सड़क मार्ग पर ठेला पर सब्जी विक्रेता अपना ठेला नहीं लगाते हैं, परंतु इसका लाभ उठाकर कई ई रिक्शा चालक अपनी सवारी के इंतजार में इसी सड़क मार्ग पर रहते हैं, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती है और इसी के नतीजे के रूप प्रतिदिन जाम लगता है. पिछले दिनों यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने जमालपुर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि स्टेशन रोड में यदि ई रिक्शा चालक अपना वाहन स्टैंड करते हैं और सवारी का इंतजार करते हैं तो ऐसे चालकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. परंतु स्थानीय स्तर पर इस प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसके कारण प्रतिदिन जाम की स्थिति से लोगों को रूबरू होना पड़ता है. हालांकि जुबली बेल चौक और स्टेशन चौक दोनों जगह यातायात पुलिस की तैनाती की गयी है, परंतु वहां तैनात पुलिसकर्मी भी वाहन चालकों के समक्ष बेबस नजर आते हैं. जिसका खामियाजा शहर वासियों को भुगतना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है