कार्डधारियों को मुफ्त मिलेगा 3 माह तक प्रति यूनिट 5 किलो चावल

जमालपुर : पूरे देश में कोरोना वायरस से लॉक डाउन को लेकर आम जनजीवन प्रभावित है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी दैनिक वेतन भोगी मजदूरों और ठेला-रिक्शा चालकों सहित अन्य निर्धन परिवार को हो रहा है. इस विषम परिस्थिति में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को 3 महीने तक प्रति […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2020 12:32 AM

जमालपुर : पूरे देश में कोरोना वायरस से लॉक डाउन को लेकर आम जनजीवन प्रभावित है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी दैनिक वेतन भोगी मजदूरों और ठेला-रिक्शा चालकों सहित अन्य निर्धन परिवार को हो रहा है. इस विषम परिस्थिति में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को 3 महीने तक प्रति यूनिट 5 किलो चावल मिलेगा. विशेष बात यह होगी कि जन वितरण प्रणाली के दुकान पर मिलने वाले नियमित राशन के अतिरिक्त 5 किलो चावल का वितरण किया जाएगा. इसके लिए विभाग ने वितरकों को स्वैप मशीन से लाभुकों का सत्यापन करने का आदेश दिया है ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो पाये.

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साबुन पानी की भी होगी व्यवस्था जन वितरण प्रणाली की दुकान पर खाद्यान्न के वितरण के दौरान निर्धारित समय सीमा के बीच ग्राहकों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता को भी रखा गया है. इतना ही नहीं जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को विभाग द्वारा दो सौ रुपये की अतिरिक्त राशि दी गयी है. जिससे राशन लेने आने वाले उपभोक्ताओं के लिए हर हाल में साबुन एवं पानी की व्यवस्था रखेंगे. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संदीप कुमार वर्णवाल ने बताया कि डीलरों को खाद्यान्न का उठाव कर उपभोक्ताओं को राशन वितरण का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व की भांति जैसे लाभुकों को खाद्यान्न मिलता था, उतना तो मिलेगा ही इसके अतिरिक्त प्रति यूनिट 5 किलो चावल भी मुफ्त में दिया जायेगा.

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साबुन पानी की भी होगी व्यवस्था जन वितरण प्रणाली की दुकान पर खाद्यान्न के वितरण के दौरान निर्धारित समय सीमा के बीच ग्राहकों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता को भी रखा गया है. इतना ही नहीं जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को विभाग द्वारा दो सौ रुपये की अतिरिक्त राशि दी गयी है. जिससे राशन लेने आने वाले उपभोक्ताओं के लिए हर हाल में साबुन एवं पानी की व्यवस्था रखेंगे. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संदीप कुमार वर्णवाल ने बताया कि डीलरों को खाद्यान्न का उठाव कर उपभोक्ताओं को राशन वितरण का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व की भांति जैसे लाभुकों को खाद्यान्न मिलता था, उतना तो मिलेगा ही इसके अतिरिक्त प्रति यूनिट 5 किलो चावल भी मुफ्त में दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version