22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरहरा स्वास्थ्य केन्द्र में पकड़ा गया फर्जी उपस्थिति बनाने का मामला, वेतन काटने का निर्देश

नबंवर माह के तीन दिनों का वेतन काटने का आदेश जारी किया है

धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धरहरा में स्वास्थ्य कर्मी द्वारा फर्जी तरीके से उपस्थिति बनाने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. अविनाश कुमार ने संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण पुछने के साथ ही वेतन काटने का निर्देश जारी किया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धरहरा में 15 नबंवर को अपने निरीक्षण में उपस्थिति पंजी में 16 नबंवर का फर्जी अटेंडेस का मामला पकड़ा था. इस मामले में संबंधित स्वास्थ्य कर्मी धर्मवीर कुमार, फार्मासिस्ट संतोष कुमार एवं एएनएम कुमकुम कुमारी से स्पष्टीकरण पुछने के साथ ही संबंधित कर्मियों का वेतन काटने का निर्देश जारी किया है. उन्होंने इस कारनामे को अपराध बताते हुए नबंवर माह के तीन दिनों का वेतन काटने का आदेश जारी किया है और जिला मुख्यालय को सूचित करने की बात कही है. विदित हो कि धरहरा प्रखंड के बंगलवा पंचायत के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बंगलवा में कार्यरत डॉ कुसुमलता एवं एएनएम सरस्वती कुमारी व माधुरी कुमारी द्वारा गत माह 18 एवं 19 अक्तूबर को एडवांस मे ही फर्जी अटेंडेस बनाया था. जिसे प्रभात खबर ने उजागर किया था. उस मामले में भी सिविल सर्जन स्तर से स्पष्टीकरण व वेतन काटने का आदेश दिया गया था. लेकिन अभी वह मामला शांत भी नहीं हुआ कि धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में फिर इसी तरह का अटेंडेस घोटाला का मामला खुद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के जांच मे उजागर है. जिससे धरहरा प्रखंड में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें