10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमालपुर में बदलते मौसम के बीच वायरल बीमारी के बढ़े मामले

मौसम के बीच वायरल बीमारी के बढ़े मामले

जमालपुर

लगातार बदलते मौसम के कारण वायरल बीमारी के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. जिसके कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर में डॉ अशोक पासवान और डॉ कनवरलाल ओपीडी में तैनात थे. उन्होंने बताया कि इस मौसम को दोरस मौसम भी कहा जाता है. मौसम बदलने के साथ ही लोगों को ठंड और फिर अगले ही दिन गर्मी का एहसास होने लगता है. जिसके कारण शरीर इस स्थिति को झेल नहीं पता है और लोगों को सर्दी खांसी और बुखार की परेशानी हो जाती है. इसे वायरल बुखार कहा जाता है. उन्होंने बताया कि हाल के कुछ दिनों में जब से इस प्रकार का मौसम आया है, तब से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. प्रतिदिन डेढ़ से 200 मरीज और उनके परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दवाई के लिए पहुंचते हैं. इस मौसम में कई मरीजों को ऐसा भी पाया गया है, जिन्हें डेंगू की जांच तो नेगेटिव निकलती है, परंतु उन्हें प्लेटलेट्स कम निकलता है. इसके अतिरिक्त इस मौसम में डायरिया और डिसेंट्री के मरीज भी बड़ी संख्या में दवाई लेने पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मौसम में लोगों को परहेज से रहना चाहिए. उन्हें अपने खान-पान पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए. सुपाच्य भोजन करना चाहिए और दूषित तथा गंदा जल का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए. इसके अतिरिक्त यदि डायरिया या डिसेंट्री से कोई त्रस्त हो तो उन्हें ओआरएस का घोल दिया जाता रहना चाहिए, ताकि मरीज के शरीर में पानी की कमी नहीं हो. इसके बाद निश्चित रूप से डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर में डेंगू जांच की सुविधा उपलब्ध है. हालांकि अभी तक यहां डेंगू का कोई मरीज सामने नहीं आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें