एमयू ने 17 अंगीभूत कॉलेजों से मांगा अतिथि शिक्षकों का सीसीआर व पीएआर रिर्पोट
मुंगेर विश्वविद्यालय के 17 अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत 109 अतिथि शिक्षकों के 11 माह का सेवाकाल 19 दिसंबर को समाप्त हो जायेगा.
19 दिसंबर को समाप्त हो जायेगा अतिथि शिक्षकों के 11 माह का सेवाकाल
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के 17 अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत 109 अतिथि शिक्षकों के 11 माह का सेवाकाल 19 दिसंबर को समाप्त हो जायेगा. हालांकि 11 माह के सेवाकाल के दौरान वर्तमान में लगभग 100 अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं. जिनके अगले 11 माह के सेवा विस्तार को लेकर एमयू प्रशासन द्वारा कॉलेजों से सीसीआर (कॉन्फिडेंशियल कैरेक्टर रोल) तथा पीएआर ( परफॉर्मेंस एप्रेजल रिर्पोट) मांगा गया है. जिसके लिये कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर द्वारा सभी 17 अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजा गया है.बता दें कि एमयू द्वारा अपने 17 अंगीभूत कॉलेजों के लिये 20 जनवरी 2023 को 117 अतिथि शिक्षकों को 11 माह का सेवा विस्तार दिया गया था. जिसमें निर्धारित तिथि तक 109 अतिथि शिक्षकों ने योगदान दिया. जिनके 11 माह का सेवाकाल 19 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रहा है. हालांकि योगदान देने वाले 109 अतिथि शिक्षकों में वर्तमान में 17 अंगीभूत कॉलेजों में लगभग 100 अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं. जिनका सीसीआर तथा पीएआर रिर्पोट मांगी गयी है. कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि सभी कॉलेजों को पत्र भेजकर अतिथि शिक्षकों का सीसीआर तथा पीएआर रिर्पोट मांगी गयी है. जिसके आधार पर ही अतिथि शिक्षकों को सेवा विस्तार दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है