बेहतर तरीके से मनाएं पोषण माह : डीएम

आईसीडीएस, महिला विकास निगम, वन स्टॉप सेंटर की समीक्षा बैठक शुक्रवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 7:39 PM
an image

प्रतिनिधि, मुंगेर. आईसीडीएस, महिला विकास निगम, वन स्टॉप सेंटर की समीक्षा बैठक शुक्रवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. जहां एक से 30 सितंबर तक चल रहे पोषण माह पर मुख्य रूप से चर्चा हुई. इस अवसर पर डीइओ असगर अली, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. रमण कुमार, डीपीओ आईसीडीएस रेखा कुमारी आदि मौजूद थे. पोषण माह पर चर्चा करते हुए डीएम ने कहा कि इसे बेहतर तरीके से मनाएं. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को उन्होंने जिला व प्रखंड स्तर पर रोस्टर के अनुसार स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने का निर्देश दिया. वहीं लोगों को विशेष कर महिलाओं को पोषण की कमी से होने वाली बीमारियों यथा एनीमिया आदि की जानकारी के लिए जागरूक करने की बात कही. डीइओ को विद्यालयों में छात्राओं को भी पोषण की सही सही जानकारी के लिए शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पोषण माह के अवसर पर जितने भी कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे. उस सभी की वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए लिंक बना कर विभाग के साइट पर भी अपलोड करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version