13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें दीपावली, काली व छठ पूजा

मुंगेर. कोतवाली थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई.

कोतवाली थाना में शांति समिति की बैठक में विधि व्यवस्था बनाये रखने पर हुई चर्चा, प्रतिनिधि, मुंगेर. कोतवाली थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी त्योहार दीपावली, काली व छठ पूजा को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. जबकि पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में मौजूद पूजा समितियों से कहा गया कि वे लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी कर ले. 15 व 21 सदस्यों का आधार कार्ड, फोटो व मोबाइल नंबर भी दे. पूजा पंडाल के आसपास जुआ का खेल नहीं हो. पूजा समितियों को इस पर विशेष निगरानी रखनी है. डीजे का उपयोग प्रतिबंधित है. इसलिए किसी भी कीमत पर इसका उपयोग नहीं करें. अगर ऐसा होता है तो डीजे को जब्त करते हुए कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पूजा समिति को समय और विसर्जन मार्ग का शतप्रतिशत पालन करने को कहा गया. थानाध्यक्ष ने पूजा समिति एवं शांति समिति के सदस्यों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि छोटी-छोटी सी सूचना भी उपलब्ध कराये. ताकि पुलिस समय रहते उस पर कार्रवाई कर सके. उन्होंने कहा कि पुलिस की विशेष नजर शराबी व शरारती व उपद्रवी तत्वों पर रहेंगी. जिस पर तत्काल पुलिस कार्रवाई करेंगी. मौके पर प्रमोद यादव, मोहन वर्मा, जफर अहमद, आदर्श राजा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें