देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने पर सपाईयों ने मनाया जश्न

क दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का किया इजहार

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 10:48 PM

मुंगेर. लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के 37 सीटें लाकर देश के तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने पर मुंगेर में सपाईयों ने बुधवार को जश्न मनाया. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया. वहीं अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाये. जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन का पूर्ण बहुमत में नहीं आना, जहां इस देश का दुर्भाग्य है. वहीं चुनाव आयोग, प्रशासनिक अधिकारियों एवं काफी उलटफेर के बीच सपाईयों का 37 सीटों पर कब्जा करना भविष्य की राजनीति में बड़े उलट फेर का संकेत है. जनता ने देश की राजनीति में अखिलेश यादव को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. जो इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि अखिलेश यादव सही मायने में समाजवाद की एक नई फिजा हैं. जिनपर देश के पिछड़ा, दलित, अकलितों को पूरा भरोसा है और यह संकेत है कि हमारे नेता इस देश के भविष्य के पीएम मैटेरियल है. पार्टी के प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने कहा कि गोरखपुर समेत अन्य जगहों पर सपा के प्रत्याशियों को जबरदस्ती हराने के बावजूद सपा ने 37 सीट पर जीत दर्ज कर देश की राजनीति में अपनी अहमियत साबित कर यह संकेत दे दिया है कि देश की राजनीति में अखिलेश और सपा का कोई जोर नहीं है. मौके पर रामनाथ राय, अशोक भारत, मिथिलेश यादव, रंजना अराफात, मनोज क्रांति समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version