23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्माष्टमी : श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण लला का जन्मोत्सव, ठाकुरबाड़ियों में लगी रही भीड़

विभिन्न ठाकुरबाड़ियों व अन्य मंदिरों में सोमवार को पूरे श्रद्धा-भक्ति के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया.

प्रतिनिधि, मुंगेर. विभिन्न ठाकुरबाड़ियों व अन्य मंदिरों में सोमवार को पूरे श्रद्धा-भक्ति के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया. दिन भर श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर मध्य रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया. वहीं विभिन्न मंदिरों में भक्ति गीत-संगीत के बीच श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. कई जगहों पर जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. ठाकुरबाड़ियों व राधा-कृष्ण मंदिरों में सोमवार की मध्य रात्रि में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर काफी संख्या में महिलाएं, युवक व युवतियों ने दिन भर उपवास रखा और रात में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर अपने परिवार व प्रियजनों के सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. पूजनोपरांत महाआरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. शहर के बड़ी बाजार स्थित बड़ा राजा साहब ठाकुरबाड़ी प्रेम मंदिर, राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी आजाद चौक, सीताराम ठाकुरवाड़ी, गोला रोड स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी, सदर प्रखंड के शीतलपुर स्थित रामधाम, चड़ौन व गढ़ीरामपुर स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर देर रात तक उत्सव का माहौल बना रहा. श्रीकृष्ण की आराधना व भजन गाकर श्रद्धलुओं ने मध्य रात्रि तक का समय गुजारा और मध्य रात्रि में जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ, श्रद्धालु झूमने लगे. श्रद्धालुओं द्वारा ””जय कन्हैया लाल की हाथी-घोड़ा पाल की””, ””राधे-राधे””, ””माखन चोर नंद किशोर”” जैसे नारे से ऐसा अभास हो रहा था, मानो कन्हैया श्रद्धालुओं के सम्मुख प्रकट हो गये हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें