विद्यालय भवन के जीर्णोद्धार में बरती जा रही अनिमितता, प्लास्टर के कुछ दिनों बाद ही झड़ने लगा सीमेंट

शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 7:19 PM
an image

जर्जर दीवार पर रंगाई-पुताई कर दिखाया जा रहा दुरुस्त

संग्रामपुर. शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी. इसके तहत विद्यालयों में जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है. लेकिन संग्रामपुर प्रखंड के दीदारगंज पंचायत अंतर्गत कच्ची कांवरिया पथ पर अवस्थित मध्य विद्यालय बैजनाथपुर में विद्यालय के जीर्णोद्धार कार्य में अनियमितता बरती जा रही है और राशि का बंदरबांट किया जा रहा है.

मध्य विद्यालय बैजनाथपुर में विद्यालय भवन के जीर्णोद्धार के साथ-साथ चाहरदिवारी का कार्य किया गया है. जहां जैसे-तैसे कार्य को अंजाम देकर रंग-रोगण कर दिया गया है. जिससे यह पता नहीं चल सके कि काम अच्छा हुआ है खराब. लेकिन जीर्णोद्धार कार्य के कुछ दिनों बाद भी विद्यालय के दीवार का प्लास्टर जर्जर होना शुरू हो गया है. दीवारों से जगह-जगह सीमेंट गिर रहा है. ग्रामीणों की मानें तो दीवार का प्लास्टर ही नहीं किया गया है. जहां थोड़ा बहुत टूटा हुआ दीवार था उसे जैसे-तैसे प्लास्टर कर रंग चढ़ा दिया गया है. जिससे दीवार का प्लास्टर झर-झर कर गिर रहा है. जबकि पूर्व के ही चाहरदिवारी पर ईंट लगाकर कार्य को पूर्ण कर दिया गया है. इतना ही नहीं चारदीवारी में फॉल्स पिलर देकर राशि को बचाने का प्रयास किया गया है. इससे स्पष्ट होता है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक की मिलीभगत से संवेदक द्वारा अनियमितता बरती जा रही है और राशि का बंदरबांट किया जा रहा है. जबकि विद्यालय के जर्जर हो चुके छत की भी ढलाई होनी है जो अबतक नहीं किया गया है.

वहीं इस मामले में शिक्षा विभाग के कनीय अभियंता सुनील भारती ने कहा कि इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है. मामला संज्ञान में आया है, विद्यालय का निरीक्षण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version