मुंगेर जिले के 16 केंद्रों पर आज होगी सीइटी बीएड की परीक्षा, 7,241 परीक्षार्थी होंगे शामिल

परीक्षा को लेकर अधिकारियों ने की ब्रीफिंग बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 7:10 PM

– परीक्षा को लेकर अधिकारियों ने की ब्रीफिंग बैठक

मुंगेर. सीइटी बीएड 2024 की परीक्षा मंगलवार को होगी. जिसके लिये मुंगेर जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां कुल 7,241 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा लगभग पूरी कर ली गयी है. वहीं परीक्षा को लेकर जहां केंद्राधीक्षकों व नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के सेंट्रल कोडिनेटर सह ऑर्ब्जबर, एडीएम मनोज कुमार तथा सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने सभी केंद्राधीक्षकों व अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग बैठक की. वहीं एमयू मुख्यालय में सेंट्रल कोडिनेटर सह ऑर्ब्जबर डॉ अखिलेश कुमार बैभू तथा रूपेंद्र कुमार झा व परीक्षा को लेकर एमयू के नोडल अधिकारी डॉ अमर कुमार ने केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की.

16 केंद्रों पर 7,241 परीक्षार्थी होंगे शामिल

सीइटी बीएड परीक्षा को लेकर मुंगेर के नोडल अधिकारी डॉ अमर कुमार ने बताया कि जिले के 16 केंद्रों पर मंगलवार को परीक्षा होगी. जिसमें कुल 7,241 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सीइटी बीएड की परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले में कुल 16 केंद्रों में 9 केंद्र महिला परीक्षार्थियों के लिए बनाये गये हैं. जबकि 7 केंद्र पुरुष परीक्षार्थियों के लिए बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि परीक्षार्थियों का केंद्र में प्रवेश सुबह 8.30 बजे से आरंभ कराया जायेगा. वहीं परीक्षा आरंभ होने के बाद किसी भी हाल में परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.

विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर किये गये हैं पुख्ता इंतजाम

एडीएम ने सभी अधिकारियों को सीईटी बीएड परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा परीक्षा को लेकर सुरक्षा व विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी तैयारी किये गये हैं. सभी केंद्रों को 6 जोन में बांटा गया है. प्रत्येक जोन के लिए एक-एक जोनल दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल को लगाया गया है. जबकि प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्होंने बताया कि केंद्र के बाहर परीक्षा अवधि के दौरान दं.प्र.सं की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा होगी. साथ ही परीक्षा के फिस्किंग के लिये पुरुष केंद्रों पर पुरुष पदाधिकारी तथा महिला केंद्र पर महिला पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रहेगी.

केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रवेश पर रहेगा रोक

एसडीओ ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सुबह 7 बजे तक केंद्राधीक्षक एवं परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त वीक्षक एवं कर्मी केंद्र पर पहुंचेगे. वहीं यह सुनिश्चित करेंगे की उपस्थित अभ्यार्थियों का भौतिक रूप से जांच के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षा अवधि के दौरान किसी भी हाल में परीक्षार्थी को केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार के इलेट्रॉनिक उपकरण मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटुथ, डिजिटल घड़ी सहित अन्य पर प्रतिबंध रहेगा.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version