17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्विरोध चुने गये चैंबर अध्यक्ष निलाभ व सचिव राजेश

निर्विरोध चुने गये चैंबर अध्यक्ष निलाभ व सचिव राजेश

संग्रामपुर. चैंबर ऑफ कॉमर्स शाखा संग्रामपुर द्वारा शनिवार को शाखाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष के चयन को लेकर रामधनी स्मृति भवन में चुनाव की प्रक्रिया अपनाई गई. सर्वसम्मति से संग्रामपुर निवासी निलाभ भगत निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये. जबकि राजेश केशरी सचिव एवं गोपाल गुप्ता कोषाध्यक्ष चुने गये. चैंबर के पूर्व अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि चैंबर की यह परंपरा रही है कि व्यवसाइयों के अध्यक्ष, सचिव व अन्य पदों पर निर्विरोध चयन होता रहा है और चैंबर के पदाधिकारी अपने कर्तव्य का निवर्हन करते रहे हैं. व्यवसायी वर्ग की समस्या जैसे माप-तौल, जीएसटी, टैक्स संबंधी एवं प्रोफेशनल टैक्स जैसी अन्य समस्याओं का सफलतापूर्वक निवारण करने में मददगार होता रहा है. जहां चैंबर व्यवसायियों एवं अधिकारियों के बीच संगोष्ठी का आयोजन करवाकर समस्याओं का निवारण कराया जाता है. निर्विरोध निर्वाचित चैंबर अध्यक्ष निलाभ भगत ने कहा कि चैंबर के सदस्यों ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उस खड़ा उतरने का काम करूंगा और कदम से कदम मिलाकर चलने में सहयोग करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें