अगले पांच दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना

बारिश ने मौसम तो सुहाना बना दिया है, लेकिन हल्की बारिश ने ही शहर में माॅनूसन पूर्व तैयारियों की पोल खोल दी है

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 11:01 PM

मुंगेर / जमालपुर. अगले पांच दिनों तक मुंगेर व आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश की संभावना है. बारिश ने मौसम तो सुहाना बना दिया है, लेकिन हल्की बारिश ने ही शहर में माॅनूसन पूर्व तैयारियों की पोल खोल दी है. हाल यह है कि हल्की बारिश ने ही शहर के कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी है. जबकि नालों की सफाई सही से नहीं होने के कारण बारिश के दौरान नालों का पानी सड़कों पर बह रहा है. हद तो यह है कि जमालपुर शहर में पेयजल योजना के नाम पर खाेदी गयी सड़कें, बारिश के बाद कीचड़मय हो गयी. इससे पैदल गुजरना तक लोगों के लिये मुश्किल भरा हो रहा है. चालू माॅनसून के दौरान अब तक जमालपुर में जमकर बारिश नहीं हुई है. इस कारण किसानों के चेहरे पर मुस्कान नहीं आयी है. अलबत्ता कुछ किसानों ने बताया कि इस बारिश से खेत में नमी आयी है, परंतु धान का बिचड़े रोपने के लिए अभी भी स्थिति नहीं बन पायी है. इसे लेकर किसानों में निराशा है. दूसरी तरफ हल्की बारिश के कारण जमालपुर के लगभग तमाम क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों पर पानी भर गया और इस दौरान पैदल राहगीर और वाहन चालक दोनों को परेशानी हुई. ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नेशनल इंस्टीट्यूट समीप जल जमाव की स्थिति बन गयी. इस कारण ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों व अभिभावकों को परेशानी हुई. वास्तव में इस स्थान पर सड़क निर्माण के क्रम में ही जल निकासी के लिए नाले का निर्माण नहीं किया गया है. जिसके कारण कम बारिश में भी वहां पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जबकि वास्तविकता यह है कि रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग का कार्यालय चंद कदम की दूरी पर है और यह क्षेत्र तथा सड़क भी रेल का ही है, लेकिन इस पर किसी रेल अधिकारी की नजर नहीं पड़ती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version