Loading election data...

चंद्रवंशी समाज को राजनीति में मिले बेहतर भागीदारी : सुबोध वर्मा

चंद्रवंशी चेतना मंच की ओर से रविवार को मनियाचौराहा स्थित जरासंध भवन में सम्राट जरासंध महाराज की जयंती वरीय अधिवक्ता कुमार अवधेश नारायण की अध्यक्षता में मनी

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:02 AM

मुंगेर. चंद्रवंशी चेतना मंच की ओर से रविवार को मनियाचौराहा स्थित जरासंध भवन में सम्राट जरासंध महाराज की जयंती वरीय अधिवक्ता कुमार अवधेश नारायण की अध्यक्षता में मनी. मुख्य अतिथि चंद्रवंशी चेतना मंच के राष्ट्रीय महामंत्री एवं समाजसेवी सुबोध वर्मा व विशिष्ट अतिथि अवकाश प्राप्त न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह थे. मुख्य अतिथि सुबोध वर्मा ने जहां सम्राट जरासंध के वीरता व पराक्रम को रेखांकित किया. उन्होंने चंद्रवंशी समाज से एकत्रित होने की अपील की. उन्होंने कहा कि वर्तमान में चंद्रवंशी समाज की राजनीति में भागीदारी नाममात्र है. जिसे बढ़ाने की जरूरत है, तभी हम समाजिक व आर्थिक रूप से सबल हो पायेंगे. सेवानिवृत्त न्यायाधीश अशोक कुमार ने चंद्रवंशी समाज को संगठित होकर हर क्षेत्र में एक-दूसरे को सहयोग की अपील की. हेमचंद्र सिंह ने तीन बिंदुओं को रेखांकित करते हुए कहा कि सबसे पहले समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने की जरूरत है. इसके लिये जमालपुर में निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही समाज के युवा या युवती के विवाह के लिये सहयोग मिलनी चाहिये. कार्यक्रम को चंद्रवंशी चेतना मंच मुंगेर के जिलाध्यक्ष युगल किशोर, उपाध्यक्ष नागेंद्र कुमार गोपी, महामंत्री सुजीत कुमार सुमन, वीरेंद्र कुमार चंद्रवंशी, राजेश कुमार मुन्ना, पंकज कुमार एवं मंत्री सतीश कुमार, गुलशन, सोमेश कुमार व विजय कुमार ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version