दुर्गा मंदिरों में संध्या महाआरती में जय दुर्गे के लगे जयकारे

शारदीय नवरात्र पर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी इलाकों में अब श्रद्धालुओं की चहलकदमी बढ़ती जा रही है. चारों ओर लोग माता दुर्गा की भक्ति में लीन नजर आ रहे है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 8:20 PM
an image

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. शारदीय नवरात्र पर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी इलाकों में अब श्रद्धालुओं की चहलकदमी बढ़ती जा रही है. चारों ओर लोग माता दुर्गा की भक्ति में लीन नजर आ रहे है. प्रखंड के मुलुकटांड़, कुलकुला मंदिर, हाट चौक, पश्चिम अजीमगंज, मुजफ्फरगंज, खंडबिहारी, पहाड़पुर, धपरी, रतैठा, तेघड़ा समेत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के दुर्गा मंदिरों में भी संध्या महाआरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. नगर क्षेत्र के बड़ी दुर्गा मंदिर में रविवार की देर शाम महाआरती का उद्घाटन एसडीओ राजीव रौशन, सीओ संतोष कुमार सिंह, बीडीओ प्रियंका कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार, योगेश्वर गोस्वामी, अरुण केसरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. हजारों धर्मानुरागियों की मौजूदगी में महाआरती में भक्तों की भारी भीड़ श्रद्धा भाव के साथ निमग्न नजर आये और मां दुर्गा के जयकारे लगाये. पंडित सुभाष झा के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सुरों में पिरोकर आरती गीत गाये गये और मां दुर्गा की आरती की गयी. मौके पर समिति अध्यक्ष राकेश चंद्र सिन्हा, सचिव सुनील रंजन, उप सचिव अमित कुमार, रजनीश झा, कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, उप कोषाध्यक्ष डा. अशोक कुमार केसरी, रामाशंकर भगत, राम कुमार सिंह, कमलधारी प्रसाद केशरी, मनोज कुमार रघु, रंजीत पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version