स्वच्छताकर्मी की सदर अस्पताल ले जाने के दौरान मौत,परिजनों में मचा कोहराम

स्वच्छताकर्मी की सदर अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 7:56 PM

धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा रंगनीडीह गांव निवासी स्वच्छ बिहार अभियान के वार रूम कर्मी 32 वर्षीय सूरज कुमार राम की वकेन (एक प्रकार का पेड़) पेड़ के छाल का रस पीने से तबीयत खराब हो गयी. जिसकी इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौत की खबर पर जहां बीडीओ व अन्य ने उसके घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. वहीं धरहरा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के पिता ललन राम ने बताया कि सूरज कुछ वर्षों से बाबासीर की बीमारी से पीड़ित था. किसी ने उसे सलाह दिया कि वकेन (एक प्रकार का पेड़) पेड़ की छाल का रस पीने से बाबासीर में सुधार होगा. मंगलवार की सुबह उसने वकेन की छाल का रस को पिया. करीब एक घंटे बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सक ने उसकी नाज़ुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया. सदर अस्पताल मुंगेर जाने के दौरान ही रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. वार रूम कर्मी की मौत की खबर सुनकर धरहरा बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ वीरेन्द्र कुमार सहित अन्य कर्मी मृतक के घर पर पहुंच कर उसके परिजनों को सांत्वना दिया. पदाधिकारीयो ने कहा कि परिजनो को सरकार द्वारा प्रदत हर मुमकिन सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version