15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क किनारे फल-सब्जियों की दुकान सजने से लग रहा महाजाम

तारापुर थाना के सामने व शहीद स्मारक चौक पर सड़क किनारे सज रही फल व सब्जियों की दुकान

तारापुर. तारापुर शहर में लग रहा जाम लोगों के जी का जंजाल बन चुका है. तारापुर थाना के सामने व शहीद स्मारक चौक पर सड़क किनारे सज रही फल व सब्जियों की दुकानों ने वाहन परिचालन में खलल पैदा कर रखा है. दुकानदार सड़क किनारे दुकान लगाने से मान नहीं रहे हैं और अनुमंडल प्रशासन कोई ठोसनहीं मिल रही है.

बैठक में लिये गये निर्णय का नहीं हुआ असर, लग रहा महाजाम

तारापुर शहर को जाम मुक्त, सुंदर और साफ सुथरा बनाये रखने को लेकर एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने 13 नवंबर को फल एवं सब्जी विक्रेताओं के साथ मैराथन बैठक कर कई निर्णय लिये थे. नयी व्यवस्था के तहत तारापुर शहर में मुख्य मार्ग के किनारे सब्जी व फलों की दुकान नहीं लगाने, शहर में कोई भी छोटा या बड़ा वाहन सड़क पर नहीं लगाने की बात कही गयी थी. इसके साथ ही तारापुर तक आने वाले वाहन को सरकारी बस पड़ाव, धौनी पुल और आरएस कॉलेज के आगे गांधीनगर के पास पार्क करने का निर्णय लिया गया था. वहीं नये चिह्नित स्थान पर ई रिक्शा व ऑटो काे पड़ाव स्थल पर पार्क करने पर सहमति बनी थी. लेकिन इस निर्णय का कोई असर नहीं हुआ और तारापुर में फिर जाम नहीं बल्कि महाजाम लगना शुरू हो गया है. इससे प्रतीत होता है कि तारापुर में जाम से निजात दिलाना प्रशासन के बस की बात नहीं है.

ऑटो व टोटो चालक भी कर रहे मनमानी

स्थिति यह है कि तारापुर के मुख्य बाजार शहीद स्मारक चौक एवं थाना के सामने सड़क किनारे फल व सब्जी विक्रेता मनमाने तरीके से दुकान सजाकर सड़क जाम की समस्या उत्पन्न कर रहे हैं. वहीं ऑटो व टोटो चालक द्वारा जहां-तहां रोक कर सवारी उतारना व चढ़ाना भी जाम का मुख्य कारण है. बताया गया कि सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने एक सप्ताह का समय नयी जगहों पर दुकान लगाने के लिए मांगा था. समय सीमा भी पूरी हो गयी. लेकिन वर्तमान में हालात जस की तस बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें