27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएचसी हवेली खड़गपुर को मिला राज्य में प्रथम स्थान

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत डेली स्कैन एंड शेयर में मिली उपलब्धि

मुंगेर. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के अंतर्गत डेली स्कैन एंड शेयर के सीएचसी कैटेगरी में सीएचसी हवेली खड़गपुर ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को राजधानी पटना स्थित ऊर्जा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मुंगेर की इस उपलब्धि के लिए जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान आलम अशरफी को सम्मानित किया.सिविल सर्जन ने बताया कि इसी प्रकार से डिजिटल हेल्थ इंसेंटिव स्कीम (डीएचआइएस) के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि क्लेम करने में एसडीएच कटेगरी में एसडीएच तारापुर और सीएचसी कटेगरी में सीएचसी हवेली खड़गपुर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. विदित हो कि मुंगेर जिला अंतर्गत सीएचसी हवेली खड़गपुर में विगत जुलाई के महीने में कुल 5615 ओपीडी और 6031 स्कैन और शेयर टोकन किया गया. स्कैन और शेयर के माध्यम से ओपीडी में लगने वाली भीड़ में काफी कमी आती है. इसके साथ ही मरीजों के आभा आइडी बनवाने से उनकी मेडिकल हिस्ट्री भी तैयार हो जाती है. इससे मरीजों के इलाज में काफी सहूलियत होती है. उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी अस्पतालों समेत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तक स्कैन और शेयर की सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी. जिला के सभी एपीएचसी और अर्बन पीएचसी पर कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएचओ इस कार्य को पूरा करेंगे. इसके साथ ही विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को इसकी निगरानी के लिए निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें