रकम दोगुनी करने के नाम पर रेलकर्मी से 10 लाख की ठगी
doubling the amount
जमालपुर. ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के स्टेडियम रोड निवासी एक रेलकर्मी से एक दूसरे रेलकर्मी ने 2 साल में रकम दोगुनी करने के नाम पर 10 लख रुपए की ठगी कर ली. अब जब रेलकर्मी द्वारा अपनी रकम वापस मांगी जा रही है तो पीड़ित रेल कर्मी को धमकाया जा रहा है. जिसको लेकर पीड़ित रेलकर्मी रंजीत कुमार ने ईस्ट कॉलोनी थाना में अपने ही सहकर्मी के विरुद्ध ठगी का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित रेलकर्मी रंजीत कुमार ने बताया कि वह रेल इंजन कारखाना जमालपुर में वरीय अनुभाग अभियंता के पद पर कार्यरत है. पिछले दिनों रेल कारखाना के ही डब्ल्यूआरएस-2 में कार्यरत सीनियर टेक्नीशियन आलोक रंजन ने रकम दोगुनी करने के नाम पर 10 लाख 10 हजार 100 रुपए लिए थे. आलोक रंजन दौलतपुर रेलवे कॉलोनी क्वार्टर संख्या 753 ए निवासी रामपति प्रसाद का पुत्र है. जिससे अब वह समय पूरा होने पर पैसे मांगने गया तो आलोक रंजन ने पैसा देने की जगह उसे जान मारने की धमकी दी. जबकि आलोक रंजन ने अपना स्थानांतरण रेल कारखाना हरनौत करवा लिया है. पीड़ित रेलकर्मी ने बताया कि उसने 8 लाख 60 हजार 100 रुपए नेट बैंकिंग के माध्यम से एचडीएफसी बैंक के एक खाते पर भेजा था. जबकि 1 लाख 50 हजार रुपए नकद उसने रेलकर्मी आलोक रंजन को दिया था.
कहते हैं थानाध्यक्षईस्ट कॉलोनी थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित रेलकर्मी के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.