रूपया डबल का झांसा देकर सीएसपी संचालक से 22 लाख की ठगी
11 जून 2024 को रुपया वापस मांगने पर उसने साथ काम कर रूपया डबल करने की बात कहीं
मुंगेर जमालपुर थाना क्षेत्र के खलासी मुहल्ला निवासी सीएसपी संचालक शुभम कुमार से साइबर ठगों ने रुपये डबल करने का झांसा देकर 22 लाख रुपये की ठगी कर ली. जिसको लेकर पीड़ित सीएसपी संचालक ने साइबर थाना में लिखित आवेदन दिया. है. जिस पर प्राथमिकी दर्जकर साइबर थाना पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया. सीएसपी संचालक ने साइबर थाना में दिये आवेदन में कहा है कि जमालपुर निवासी आलियान हसन एवं अभय सिन्हा उसके सीएसपी पर दूसरे के खाते में पैसा जमा कराने आता था. जून 2024 में आलियान ने उसकी दुकान पर आकर कहा कि मेरा पैसा फंसा हुआ है. 5 लाख दे दो, फायदा होने पर लौटा देंगे. 11 जून 2024 को रुपया वापस मांगने पर उसने साथ काम कर रुपये डबल करने की बात कहीं. वे लोग मुझे दिल्ली ले गया और जहां होटल में ठहराया. जहां कुछ और लोगों से मिलवाया. उन लोगों ने बताया कि गेमिंग के साफ्टवेयर में 15 लाख रुपये घट रहा है. इसमें प्रत्येक दिन 30 दिन तक एक करोड़ रुपया आयेगा. उसने 15 लाख यूपीआई के माध्यम से सातो के खाते में रुपये डाल दिया. आलियान ने कई किश्त में लगभग 1 लाख 8 हजार रुपया मेंरे बैंक एकाउंट में वापस भी किया. लेकिन रुपये नहीं निकला. क्योंकि मेरे खाते को सीज कर दिया गया था. साइबर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि आवेदन के आलोक में सनहा दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है